
Pomegranates Juice Benefits In Hindi: अनार एक ऐसा फल है जिसका सेवन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. अगर आप रोजाना सुबह खाली पेट अनार (Khali Pet Anar ka juice) या इसके जूस का सेवन करते हैं, तो शरीर को कई लाभ मिल सकते हैं. क्योंकि अनार में विटामिन सी, विटामिन के, विटामिन बी, पोटैशियम, फ़ाइबर, आयरन, जिंक, मैग्नीशियम, फ़ॉस्फ़ोरस, और सेलेनियम जैसे तमाम गुण पाए जाते हैं, जो शरीर को कई समस्याओं से बचाने में मददगार हैं. जिन लोगों में खून की कमी (Khoon ki kami) है उनके लिए अनार के जूस का सेवन रामबाण से कम नहीं है. इतना ही अगर आप डाइट पर हैं और वजन को कम करना चाहते हैं, तो भी अनार के जूस का सेवन कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं किन लोगों को पीना चाहिए अनार का जूस.
अनार का जूस पीने के फायदे- (Anar Ka Juice Pine Ke Fayde)
1. इम्यूनिटी के लिए- (Immunity)
अनार के जूस में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो शरीर की इम्यूनिटी को बढ़ाने में मददगार हैं. अगर आप अपनी कमजोर इम्यूनिटी को मजबूत बनाना चाहते हैं, तो खाली पेट अनार के जूस का सेवन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- GB Road Diaries: एक रात और 70 मर्द! मैं एक सेक्स वर्कर हूं और ये मेरी कहानी है... दिल्ली के मशहूर रेड लाइट एरिया से रूह कंपा देने वाली एक आपबीती

2. पाचन के लिए- (Digestion)
जिन लोगों को कब्ज की समस्या रहती है उनके लिए फायदेमंद है अनार के जूस का सेवन. सुबह खाली पेट एक अनार का जूस पीने से पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने में मदद मिल सकती है.
3. हार्ट के लिए- (Heart Health)
सुबह अनार के जूस का सेवन करने से हार्ट को हेल्दी रखने में मदद मिल सकती है. क्योंकि यह कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कंट्रोल कर सकता है.
4. वेट-लॉस के लिए- (Weight loss)
सुबह खाली पेट एक अनार का जूस पीने से वजन को कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है. क्योंकि अनार कम कैलोरी वाला फल है.
5. स्किन के लिए- (Skin)
अनार के एंटीऑक्सीडेंट त्वचा को निखारते हैं और उसे स्वस्थ बनाए रखने में मददगार हैं. इससे झुर्रियां भी कम हो सकती हैं.
6. स्ट्रेस के लिए-(Stress)
आज के समय में स्ट्रेस की समस्या काफी देखने को मिलती है. अनार के जूस का सेवन मानसिक तनाव को कम करने में मदद कर सकता है.
7. खून की कमी के लिए- (Iron)
अनार के जूस को आयरन का अच्छा सोर्स माना जाता है, जो खून की कमी को दूर करने में मदद कर सकता है.
Epilepsy Treatment: मिर्गी क्या है? कारण, लक्षण, इलाज | किन लोगों को होती है? डॉ. नेहा कपूर से जानिए
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं