
खास बातें
- फूली हुई नरम इडली साउथ इंडियन स्नैक है.
- यह उन गिने चुने स्ट्रीट फूड में से एक है जो सूपर हेल्दी हैं.
- सूजी चावल की जगह एक लो कार्ब वाली सामग्री है.
इडली एक बहुत ही लोकप्रिय भारतीय नाश्ता हैं. वैसे तो फूली हुई नरम इडली साउथ इंडियन स्नैक है जिसे गर्मागर्म सांभर और चटनी के साथ सर्व किया जाता है. इतना ही नहीं यह उन गिने चुने स्ट्रीट फूड में से एक है जो सूपर हेल्दी हैं. दरअलस, इसे स्टीम करके बनाया जाता है जिससे काफी कैलोरी बचाने में मदद मिलती है. हेल्थ और फूड एक्सपर्ट्स के अनुसार, अच्छी तरह से खमीर करने से सामग्री में पोषक तत्वों की जैव उपलब्धता को बढ़ाने में मदद करते हैं. बहुत से घरों में इडली को भिन्न भिन्न प्रकार से सर्व किया जाता है. बस इसके लिए आपको कुछ चीजों में बदलाव करना होता है.
यह भी पढ़ें
मशहूर फूड ब्लॉगर और यूट्यूबर मंजुला जैन की मसाला इडली की यह रेसिपी इस दक्षिण भारतीय स्नैक का ताजा उदाहरण है. इस मजेदार स्नैक्स को बनाने के लिए सूजी इडली, प्याज, पत्तागोभी, लाल शिमला मिर्च, शिमला मिर्च, सरसों के दाने, बीन्स, काली मिर्च और नमक की जरूरत होती है. साथ ही इस रेसिपी में इडली को राइस बैटर की जगह सूजी बैटर से तैयार किया गया है. सूजी चावल की जगह एक लो कार्ब वाली सामग्री है. सारी सामग्री को एक साथ पैन में डालकर स्टर फ्राई करें और इसके बाद इसमें इडली डालकर मिलाएं आपकी मसाला इडली तैयार है.
अमृतसरी कुलचे से हटकर अपने पंजाबी गेस्ट्स को खिलाएं चुंकदर से बना यह यूनिक कुलचा
यह रेसिपी ब्रेकफास्ट और ब्रंच के लिए पूरी तरह परफेक्ट है. आप चाहें तो इसे इविनिंग स्नैक्स के रूप में भी तो सर्व कर सकते हैं. यह रेसिपी बच्चों और बड़ों दोनों को पसंद आने वाली है. इस रेसिपी को मंजुला ने अपने यूट्यूब चैनल मंजुला किचन पर पोस्ट किया है. यहां देखें इस रेसिपी से जुड़ा वीडियो और ट्राई करें इस स्वादिष्ट स्नैक रेसिपी को:
मसाला इडली बनाने के लिए वीडियो:
बिना तंदूर घर पर इस यूनिक तकनीक के साथ बनाएं तंदूरी रोटी (Recipe Video Inside)