
- हुड्डा के ट्वीट को करीब 6,500 लोगों ने लाइक किया था.
- हुड्डा के ट्वीट को करीब 500 यूजर्स ने रीट्वीट भी किया था.
- लोगों ने पुलिस के इस मानवीय पक्ष की सराहना की.
UP Policeman Viral Photo: सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें यूपी पुलिस के जवान एक बुजुर्ग महिला को हाथ से खाना खिलाते नजर आ रहे हैं. एक पेड़ के नीचे बैठे पुलिस अधिकारी महिला को उन दोनों के बीच रखी लाल रंग की थाली से निवाला खिलाते नजर आ रहे हैं. पैरालिंपियन रिंकू हुड्डा ने ट्विटर पर तस्वीर साझा की और हिंदी में कैप्शन लिखा, जिसका मोटे तौर पर अनुवाद है, "पुलिस का एक और चेहरा. सलाम." लिखे जाने के बाद हुड्डा के ट्वीट को करीब 6,500 लोगों ने लाइक किया था, जिसे करीब 500 यूजर्स ने रीट्वीट भी किया था.
पुलिस का एक चेहरा ऐसा भी होता है ????????#Salute ???????? pic.twitter.com/Q38jJL7lVI
— Rinku Hooda (@RinkuHooda001) May 31, 2021
Mutton Shop For Sonu Sood: तेलंगाना के एक व्यक्ति ने सोनू सूद के लिए खोली मटन की दुकान
माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर लोगों ने पुलिस के इस मानवीय पक्ष की सराहना की, जिन्हें अन्यथा अक्सर सख्त अनुशासक के रूप में देखा जाता है. हुड्डा के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने कहा कि पुलिसकर्मी जो तस्वीर में कर रहा है वह दूसरों को भी सिखाना चाहिए. "वहां का अच्छा काम"
This should be taught to Policemens these days. Nice work there????????????????????
— Jitender Singh Kushwaha (@jitenders807) May 31, 2021
एक अन्य यूजर ने लिखा, मानवता के जीवित रहने के लिए विवेक महत्वपूर्ण है. ऐसे लोगों को सलाम जो तस्वीर में मानवता से प्यार करते हैं."
Good job @Uppolice. Keep such good work up.
— Abhyudaya ???????? (@V_Abhyudaya) May 31, 2021
यहां तस्वीर पर अधिक रिएक्शन हैंः
Salute hai Sir Aapko ????
— Bala G (@BalaG68772952) May 31, 2021
Hatts of u sir
— Kannu KS Singh (@KannuKSSingh1) May 31, 2021
Virat Kohli Diet Plan: विराट कोहली ने रिवेल किया अपना सीक्रेट डाइट प्लान
हुड्डा, एक 17 वर्षीय, भारतीय पैरा भाला फेंक खिलाड़ी एफ-46 कैटेगरी में प्रतिस्पर्धा करता है. वह रियो डी जनेरियो में 2016 ग्रीष्मकालीन पैरालंपिक खेलों में भारतीय टीम के सदस्य भी थे. अपने ट्विटर हैंडल पर हुड्डा नियमित रूप से जुनून, समर्पण और मानवता की स्टोरीज साझा करते हैं. मंगलवार की सुबह उन्होंने एक दिव्यांग किसान की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन दिया, "वो किसान हैं. उन्हें कभी कमजोर मत समझना."
ये किसान हैं! इन्हें कभी कमजोर मत समझना!????#Respect❤️ ???????? pic.twitter.com/92e2lGDN46
— Rinku Hooda (@RinkuHooda001) June 1, 2021
इसी तरह, एक अन्य पोस्ट में, जिसका कैप्शन हैः "जुनून" हुड्डा ने बैसाखी पर फुटबॉल खेलते हुए एक बच्चे की तस्वीर साझा की.
Passion.❣️⚽ pic.twitter.com/B5Fvm8HSbr
— Rinku Hooda (@RinkuHooda001) May 31, 2021
हुड्डा ने रविवार को सड़क के बीचोबीच खड़े एक विशाल पेड़ की तस्वीर साझा की, जिसकी शाखाएं दोनों तरफ फैली हुई थीं. एक कार एक पेड़ की छाया के नीचे खड़ी देखी जा सकती है. हुड्डा ने कहा "अगर जीना है तो पेड़ों से प्यार करो".
जीना है तो पेड़ो से प्रेम करो ❤️ pic.twitter.com/WxfxlmhYFn
— Rinku Hooda (@RinkuHooda001) May 30, 2021
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं