आलू के पतले और क्रिस्पी फ्राइज़ आप पूरे दिन में कभी भी खा सकते हैं. वीडियो गेम या लेट नाइट मूवी टाइम, किसी भी समय ये टेस्टी क्रंची फ्राइज़ आपका बहुत बढ़िया साथ निभाते हैं. फ्राइज़ को बनाना काफी आसान है , काफी समय से हम फ्राइज़ को सॉस और डिप के साथ सर्व करते आए हैं. इसी बीच लोडिड फ्राइज का सीन भी काफी चल पड़ा. बहुत से रेस्टोरेंट्स और स्टॉलस् पर आपने विभिन्न तरह के लोडिड फ्राइज़ खाएं होंगे. इसके ऊपर मीट, चीज़ और जैलपीनो जैसी चीज़े डालकर लोडिड फ्राइज़ सर्व किए जाते हैं. बच्चे और बड़े सभी इन लोडिड फ्राइज़ को मजे लेकर खाते हैं.
तो इस वजह से खाने में किया जाता है केसर का इस्तेमाल, ट्राई करें ये रेसिपीज़
अब तक आपने मसाला फ्राइज़ या अन्य तरीके से बने फ्राइज़ का मजा लिया होगा लेकिन हमारी इस रेसिपी में मुंबई बेस्ड ब्लॉगर और यूट्यूबर अल्पा मोदी ने फ्राइज़ से एक बहुत ही बढ़िया डिश तैयार की है और वह है फ्राइज पिज्जा. आप से बहुत से लोग अब यह सोच रह होंगे की फ्राइज़ से पिज्जा कैसे संभव है. बता दें कि अल्पा ने लोडिड पिज्जा फ्राइज की एक बेहतरीन रेसिपी अपने यूट्यूब चैनल समथिंग्स कुकिंग विद अल्पा पर पोस्ट की है. इस रेसिपी में आपको पिज्जा और फ्राइज़ का बेस्ट कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा. इसे बनाना बहुत ही आसान है और इसमें इस्तेमाल होने वाली सामग्री आपको किसी भी डिपार्टेमेंटल स्टोर पर मिल जाएंगी. इसके लिए आपको आलू, कॉर्न फ्लोर, नमक, कालीमिर्च, पिज्जा सॉस, मेयोनीज, शिमलामिर्च, प्याज, उबले हुए कॉर्न, जैलोपीन, ऑलिव और मॉजरेला चीज की जरूरत होती है. आपको यह भी जानकर हैरानी होगी कि इसे आप कुछ मिनटों में तैयार कर सकते हैं.
यहां देखें झटपट तैयार होने वाला लोडिड पिज्जा फ्राइज़:
और खबरों के लिए क्लिक करें.
ये भी पढ़ें -
Summer Diet Tips: पेट की गैस, पाचन और पेट की समस्याओं को दूर करेगा खीरा, पढ़ें खीरा के फायदे
Broccoli Recipe Video: बड़े हों या छोटे, सभी को पसंद आएंगी ब्रॉकली से बनी ये रेसिपीज़
Healthy Diet: हाई-प्रोटीन का स्रोत है यह शाकाहारी रेसिपी, पढ़ें सोया भुर्जी की विधि
यह हैं टॉप 10 प्रोटीन बेस्ड फूड, जिन्हें आप रोजाना खा सकते हैं
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं