Ghee Eating Benefits: ठंड के मौसम में घी का सेवन करने की सलाह अक्सर दी जाती है. घी को सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. देसी घी सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाने वाली चीज नहीं है, बल्कि भारत में सदियों से इसे सुपरफूड की श्रेणी में रखा जाता आया है. हमारे यहां घी को ताकत, ओज और लंबी उम्र का प्रतीक माना जाता है. लेकिन क्या आप जो घी खा रहे हैं वो असली है या नकली. तो आइए जानते हैं डॉ. समीर भाटी से की कैसे करें मार्केट में मिलने वाले असली और नकली घी की पहचान.
असली और नकली घी की पहचान कैसे करें- (How To Identify Fake or Adulterated Ghee)
1. स्मेल टेस्ट-
असली घी की खुशबू हल्की और नेचुरल होती है. अगर घी में बहुत तेज या परफ्यूम जैसी खुशबू है, तो इसमें एसेंस मिलाया गया है.
ये भी पढ़ें- सर्दी में सरसों साग खाने के 4 फायदे, इस रेसिपी से बनाना भी आसान
2. हथेली टेस्ट-
घी की असली और नकली पहचान आप हथेली पर घी रखकर भी कर सकते हैं. असली घी में तेल जैसी चिकनाहट महसूस नहीं होगी और हल्की महक आएगी. अगर हथेली पर ग्रीसी या स्लिपरी फील हो, तो समझिए वनस्पति तेल मिला है.
एक दिन में कितना घी खाएं- (Ek Din Mein Kitna Ghee Khaye
आमतौर पर घी खाने की शुरुआत आधा चम्मच से करें और पाचन शक्ति के अनुसार धीरे-धीरे इसे एक से दो चम्मच तक बढ़ाया जा सकता है.
घी खाने के फायदे- (Ghee Khane Ke Fayde)
1. पाचन-
घी को पाचन के लिए अच्छा माना जाता है. अगर आपको पाचन संबंधी समस्याएं हैं तो आप रोजाना एक चम्मच घी का सेवन कर सकते हैं.
2. हड्डियां-
घी में विटामिन डी की मात्रा ज्यादा होती है, जो हड्डियों की हेल्थ के लिए अच्छा माना जाता है. यह शरीर में कैल्शियम के अवशोषण को बेहतर करता है, जिससे हड्डियां मजबूत रहती हैं और ऑस्टियोपोरोसिस जैसी बीमारियों को दूर रखा जा सकता है.
3. स्किन-
घी शरीर के अंदर से नमी बनाए रखता है जिससे त्वचा ग्लोइंग और सॉफ्ट बनी रहती है. अगर आप ड्राई स्किन, झुर्रियों और फटे होंठों की समस्या से परेशान रहते हैं, तो घी का सेवन कर सकते हैं.
World Heart Day: दिल की बीमारियां कैसे होंगी दूर, बता रहे जाने-माने पद्मभूषण डॉक्टर TS Kler
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं