Popular Dishes in South India: दक्षिण भारत सिर्फ खूबसूरत मंदिरों, हरे-भरे प्राकृतिक नजारों और शांत वातावरण के लिए ही मशहूर नहीं है, बल्कि यहां का खाना भी दुनिया भर में अपनी छाप छोड़ रहा है. हाल ही में टेस्टएटलस ने दक्षिण भारत को दुनिया के बेस्ट फूड प्लेसेज की लिस्ट में शामिल किया है. यह सिर्फ एक सम्मान नहीं, बल्कि भारतीय खान-पान की गहरी परंपराओं और फ्लेवर से भरी रसोई को दुनिया के सामने पहचान दिलाने का भी बड़ा मौका है. दक्षिण भारतीय भोजन की खासियत यह है कि यह हल्का, पौष्टिक, मसालों से भरपूर और स्वाद में बिल्कुल अलग होता है.
यहां चावल, नारियल, इमली, करी पत्ता और देसी मसालों का ऐसा कमाल देखने को मिलता है कि हर एक डिश एक नए अनुभव की तरह लगती है. ऐसे में अगर आप साउथ इंडिया की ट्रिप प्लान बना रहे हैं, तो ये 5 खास व्यंजन जरूर ट्राई करें. ये न सिर्फ आपके स्वाद को खुश कर देंगे, बल्कि आपको लोकल कल्चर से भी जोड़ देंगे.
दक्षिण भारत में ये डिशेज नहीं चखी तो क्या चखा | Popular Dishes in South India
1. मसाला डोसा, साउथ इंडिया की शान
मसाला डोसा दुनिया के सबसे पसंद किए जाने वाले भारतीय व्यंजनों में शामिल है. चावल और उड़द की दाल से बना कुरकुरा डोसा, अंदर रखे मसालेदार आलू की भराई और साथ में नारियल की चटनी, यह कॉम्बिनेशन हर किसी का दिल जीत लेता है. बेंगलुरु और मैंगलोर का मसाला डोसा जरूर ट्राई करें.
ये भी पढ़ें: भारत में मक्का सबसे ज्यादा किस राज्य में उगाया जाता है? इन 5 बीमारियों में है असरदार, जानें इसके दूसरे पॉपुलर नाम
2. इडली-सांबर, हल्का, हेल्दी और सुपर हिट डिश
इडली को सबसे हेल्दी फूड माना जाता है. नरम, फूली हुई इडली और खट्टे-मीठे स्वाद वाला सांबर यह कॉम्बिनेशन सुबह के नाश्ते के लिए परफेक्ट है. चेन्नई और मदुरै में इसका असली स्वाद मिलता है.

Photo Credit: iStock
3. हैदराबादी बिरयानी, शाही सुगंध और लाजवाब टेस्ट
हैदराबाद की बिरयानी दुनिया भर में फेमस है. बासमती चावल, केसर, मसालों का खास मिश्रण और धीमी आंच पर पकने की देगची शैली इसे रॉयल बनाती है. हर बाइट में मसालों और स्वाद का धमाका महसूस होता है.
4. अप्पम और स्टू, केरल का कंफर्ट फूड
नारियल के दूध से बना केरल स्टू और मुलायम क्रिस्पी अप्पम यह जोड़ी बेहद हल्की, सुगंधित और स्वाद से भरपूर है. खासकर समुद्र किनारे बैठकर इसे खाना एक अलग ही अनुभव देता है.

Photo Credit: iStock
5. फिल्टर कॉफी, साउथ इंडिया की असली जान
दक्षिण भारत की यात्रा फिल्टर कॉफी के बिना अधूरी है. कॉफी बीन्स को खास तरीके से रोस्ट करके तैयार की गई यह कॉफी झागदार, स्ट्रॉन्ग और सुगंध में बेहतरीन होती है. कोर्ग और चेन्नई इसकी राजधानी माने जाते हैं.
दक्षिण भारत का खाना सिर्फ स्वाद नहीं, बल्कि परंपरा, संस्कृति और ताजगी का संगम है. यही वजह है कि यह दुनिया की टॉप फूड लिस्ट में अपनी जगह बनाने में सफल रहा है. अगर आप कभी साउथ इंडिया जाएं, तो इन व्यंजनों का जायका जरूर लें, क्योंकि एक बार चख लिया, तो स्वाद हमेशा याद रहेगा.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं