विज्ञापन

दिल जीत लिया दोस्त! रेस्टोरेंट्स के बचे हुए खाने को जरूरतमंदों में बांटेगी स्विगी

इस कार्यक्रम के तहत स्विगी अपने रेस्तरां भागीदारों से बचे भोजन को वंचित समुदायों में बांटेगी. इस पहल के लिए स्विगी ने स्वयंसेवी संगठन रॉबिन हुड आर्मी (आरएचए) के साथ साझेदारी की है.

दिल जीत लिया दोस्त! रेस्टोरेंट्स के बचे हुए खाने को जरूरतमंदों में बांटेगी स्विगी
स्विगी ने रेस्तरांओं के बचे भोजन को वितरित करने की पहल शुरू की

Swiggy Serves Programme: अच्छे खाने के साथ-साथ अगर आप अच्छी सोच भी रखते हैं और अच्छी सोच के साथ साथ आप अच्छे काम भी करते हैं, तो शायद इसी को कहते हैं सोने पर सुहागा. कुछ ऐसा ही दिखा है ऑनलाइन फूड डीलिवरी एप्प स्विगी (Zomato Swiggy Food Delivery App) पर भी. हाल ही में ऑनलाइन ऑर्डर पर खान-पान की वस्तुओं की आपूर्ति करने वाले मंच स्विगी ने बृहस्पतिवार को अपनी मूल्य शृंखला में खाने की बर्बादी को कम करने के लिए ‘स्विगी सर्व्स' ('Swiggy Serves' programme) पहल शुरू की.

इस कार्यक्रम के तहत स्विगी अपने रेस्तरां भागीदारों से बचे भोजन को वंचित समुदायों में बांटेगी. इस पहल के लिए स्विगी ने स्वयंसेवी संगठन रॉबिन हुड आर्मी (आरएचए) के साथ साझेदारी की है. रॉबिन हुड आर्मी (आरएचए) एक स्वयंसेवक-आधारित, शून्य-निधि संगठन है. इसमें हजारों युवा पेशेवर, सेवानिवृत्त लोग, गृहणियां और कॉलेज के छात्र स्वयंसेवक के रूप में शामिल हैं.

इस मौके पर ‘स्विगी फूड मार्केटप्लेस' के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रोहित कपूर ने कहा, “फिलहाल हम 33 शहरों में मौजूद हैं और हम इस पहल को और अधिक शहरों में ले जाने की योजना बना रहे हैं.”

स्विगी ने बयान में कहा, “इस सहयोग के माध्यम से, दोनों संगठनों ने भोजन वितरण की पुनःकल्पना करने के लिए प्रौद्योगिकी का लाभ उठाकर, 2030 तक पांच करोड़ लोगों को भोजन उपलब्ध कराने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया है.”

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com