विज्ञापन
This Article is From May 30, 2024

10 मिनट से भी कम समय में नाश्ते में बनाएं हेल्दी और टेस्टी सूजी चीला, फटाफट नोट करें रेसिपी

Rava Cheela Recipe: भारतीय घरों में सूजी से कई तरह के व्यंजन बनाएं जा सकते हैं. ब्रेकफास्ट में हेल्दी खाने का है मन तो बनाएं सूजी चीला.

10 मिनट से भी कम समय में नाश्ते में बनाएं हेल्दी और टेस्टी सूजी चीला, फटाफट नोट करें रेसिपी
Sooji Cheela Recipe: कैसे बनाएं सूजी चीला.

Sooji Cheela Recipe In Hindi: सूजी, जिसे रवा या सेमोलिना भी कहा जाता है. भारतीय घरों में सूजी से कई तरह के व्यंजन बनाएं जा सकते हैं. जैसे कि उपमा, हलवा, इडली, और पेनकेक्स. सूजी को सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. सूजी में कार्बोहाइड्रेट्स, प्रोटीन, फाइबर, विटामिन्स और मिनरल्स के साथ साथ, विटामिन बी, थायमिन, राइबोफ्लेविन, फोलेट, आयरन, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस, और जिंक जैसे गुण पाए जाते हैं जो शरीर को कई लाभ पहुंचाने में मदद कर सकते हैं. सूजी में कार्बोहाइड्रेट्स की हाई मात्रा होती है, जो शरीर को एनर्जी देने में मददगार है. अगर आप भी सूजी से कुछ हेल्दी नाश्ता बनाना चाहते हैं तो आप सूजी का चीला ट्राई कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-  गर्मियों में एक दिन में कितना पानी पीना चाहिए, जानें क्या है एक्सपर्ट की राय 

कैसे बनाएं सूजी का चीला- (How To Make Sooji Cheela For Breakfast)

सामग्री-
सूजी
दही
पानी
प्याज
टमाटर
हरी मिर्च
जीरा
हल्दी पाउडर
स्वादानुसार नमक
धनिया पत्ती
तेल 

विधि-

चीला बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में सूजी, दही और पानी मिलाकर एक स्मूथ बैटर बना लें.  इसे 10-15 मिनट के लिए अलग रखें. बैटर में कटा हुआ प्याज, टमाटर, हरी मिर्च, जीरा, हल्दी पाउडर, नमक और धनिये के पत्ते मिलाएं.
एक नॉन-स्टिक तवा गरम करें और हल्का तेल लगाएं. तवे पर बैटर का एक करछुल डालें और गोल आकार में फैलाएं. साइड पर थोड़ा तेल डालें और मध्यम आंच पर गोल्डन ब्राउन होने तक पकाएं. फिर पलटकर दूसरी तरफ भी पकाएं.
गरमागरम चीला अपनी पसंद की चटनी, केचप या अचार के साथ सर्व करें.

Benefits of Cashew in Hindi | काजू खाने के फायदे, हेल्‍दी हार्ट, ग्‍लोइंग स्‍किन व होंगे और कई लाभ

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com