विज्ञापन

भीगी मूंगफली खाने के क्या फायदे हैं, पेट से लेकर हार्ट के लिए है रामबाण

Bhigi Mungfali Khane Ke Fayde: भीगी मूंगफली का सेवन आपके शरीर को कई तरह के लाभ पहुंचा सकता है. आइए जानते हैं किन लोगों को खानी चाहिए भीगी मूंगफली और क्यों?

भीगी मूंगफली खाने के क्या फायदे हैं, पेट से लेकर हार्ट के लिए है रामबाण
सुबह खाली पेट मूंगफली खाने से क्या होता है | Bhigi mungfali ke fayde

Bhigi Mungfali Khane Ke Fayde: मूंगफली एक हेल्दी स्नैक है. इसमें मौजूद प्रोटीन, हेल्दी फैट, फाइबर, विटामिन और मिनरल्स इसे एक सुपरफूड बनाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं? मूंगफली को अगर आप रातभर पानी में भिगोकर अगले दिन सुबह खाते हैं, तो इसके फायदे और भी बढ़ जाते हैं. जी हां, बिल्कुल सही सुना आपने भीगी मूंगफली का सेवन आपके शरीर को कई तरह के लाभ पहुंचा सकता है. आइए जानते हैं किन लोगों को खानी चाहिए भीगी मूंगफली और क्यों?

Bhigi Hui Mungfali Khane Ke Fayde | Benefits Of Eating Soaked Peanuts

मूंगफली के दाने को भिगोकर खाने से क्या होता है?

हड्डियां: भीगी मूंगफली मैग्नीशियम और फॉस्फोरस से भरपूर है, जो हड्डियों को मजबूत बनाने में सहायक है. जो लोग कमजोर हड्डियों की समस्या से परेशान हैं वे भीगी मूंगफली का सेवन कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: खाली पेट हरी इलायची खाने के फायदे, ये 5 लोग जरूर करें अपनी डाइट में शामिल

हार्ट: भीगी मूंगफली में मोनोअनसैचुरेटेड फैट और एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल कर हार्ट से जुड़ी बीमारियों का खतरा कम कर सकते हैं. 

प्रोटीन से भरपूर: भीगी मूंगफली प्रोटीन का बेहतरीन स्रोत है. ऐसे में इसका सेवन शरीर को स्वस्थ रखने में मदद कर सकता है.

पेट: भीगी मूंगफली पाचन तंत्र को मजबूत बनाने में मदद करती है. इसमें मौजूद फाइबर पाचन संबंधी समस्याओं से राहत दिलाने में मदद कर सकता है.

Watch Video: Gurudev Sri Sri Ravi Shankar on NDTV: Stress, Anxiety, से लेकर Relationship, Spirituality तक हर बात

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com