Mango Harmful For Health: पिंपल्स से लेकर शुगर तक, आम खाने के हैरान करने वाले नुकसान

Side Effects Of Eating Mango: आम को फलों का राजा कहा जाता है. आम एक मौसमी फल है जो गर्मियों के मौसम में आता है. आम सिर्फ फलों का राजा ही नहीं है, बल्कि गुणों का भंडार भी है. लेकिन आम का ज्यादा सेवन सेहत के लिए नुकसानदायक भी हो सकता है.

Mango Harmful For Health: पिंपल्स से लेकर शुगर तक, आम खाने के हैरान करने वाले नुकसान

Side Effects Of Mango: कुछ लोगों को आम खाने से एलर्जी होती है, ऐसे लोगों को इसका सेवन नहीं करना चाहिए.

खास बातें

  • आम को औषधीय गुणों से भरपूर भी माना जाता है.
  • आम खाने से पिंपल्स की समस्या हो सकती है.
  • आम में नेचुरल शुगर पाई जाती है.

Side Effects Of Eating Mango:  आम को फलों का राजा कहा जाता है. आम एक मौसमी फल है जो गर्मियों के मौसम में आता है. आम सिर्फ फलों का राजा ही नहीं है, बल्कि गुणों का भंडार भी है. आम का रसीला स्वाद हर किसी को पसंद होता है. दरअसल, आम में मैग्नीनिशयम, पोटैशियम, प्रोटीन, विटामिन और फोलेट, जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माने जाते हैं. इतना ही नहीं आम को औषधीय गुणों से भरपूर भी माना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आम का ज्यादा सेवन सेहत के लिए नुकसानदायक भी हो सकता है. आम खाने से पिंपल्स की समस्या हो सकती है. आम में नेचुरल शुगर पाई जाती है. लेकिन ज्यादा खाने से वजन भी बढ़ सकता है.

आम खाने के नुकसानः (Aam Khane Ke Nuksan)

1. वजन बढ़नेः

आम का सीमित मात्रा में सेवन सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है. आम में नेचुरल शुगर पाई जाती है. लेकिन अगर आप इसका ज्यादा सेवन करते हैं तो वजन बढ़ने की समस्या हो सकती है. 

fl2ggrmc

आम में नेचुरल शुगर पाई जाती है. लेकिन अगर आप इसका ज्यादा सेवन करते हैं तो वजन बढ़ने की समस्या हो सकती है.  

2. ब्लड शुगरः

आम का मीठा और रसीला स्वाद होने की वजह से हम कई बार इसका ज्यादा सेवन कर जाते हैं और हमें पता ही नहीं चलता. लेकिन अगर आप शुगर के मरीज हैं तो इसका ज्यादा सेवन ना करें. आम का ज्यादा सेवन शुगर को बढ़ा सकता है.

3. पेट के लिएः

आम को नाश्ते में या लंच के समय खाना फायदेमंद होता है. लेकिन अगर आप इसे शाम के समय या रात के समय खा रहे हैं, तो आपको पाचन, पेट गैस जैसी समस्या हो सकती है.

4. पिंपल्सः

कुछ लोगों को आम खाने से एलर्जी होती है, ऐसे लोगों को इसका सेवन नहीं करना चाहिए. लेकिन कुछ लोगों को आम से पिंपल्स की समस्या होती है, जो ज्यादा खाने की वजह से हो भी सकती है.

100 से ज्यादा तरह का होता है कैंसर का ये टाइप, डॉक्टर्स के लिए भी समझना है मुश्किल, जानें किसे और क्यों होता है....

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.
Side Effects Of Pomegranate: अनार खाने के नुकसान जान हैरान हो जाएंगे आप
Makki Roti Ke Fayde: मक्की की रोटी खाने के अद्भुत फायदे
Milk And Ghee Combination: रात को सोने से पहले दूध में घी मिलाकर पीएं, मिलेंगे पांच जबरदस्त फायदे
Low-Calorie Salad: सिर्फ 15 मिनट में बनाएं टेस्टी लो-कैलोरी क्रीमी सलाद