विज्ञापन

सर्दी की बीमारियों का एक देसी इलाज, मकोय का साग, 5 फायदे

Makoy Benefits in Hindi : मकोय का नाम शायद आपने अपने दादा-दादी या नाना-नानी से सुना होगा. यह एक ऐसी औषधि है जिसे गांवों में बहुत पसंद किया जाता है. आइए जानते हैं कि यह मामूली सा दिखने वाला साग आपकी सेहत के लिए कैसे फायदेमंद हो सकता है.

सर्दी की बीमारियों का एक देसी इलाज, मकोय का साग, 5 फायदे
मकोय के साग में मौजूद आयरन शरीर में नए खून के निर्माण में मदद करता है.

Makoy sag ke fayde : सर्दियों का मौसम आते ही हम अक्सर सुस्त महसूस करने लगते हैं. ठंडी हवाएं और धूप की कमी कभी-कभी शरीर को कमजोर बना देती हैं. इस मौसम में सर्दी-खांसी, जोड़ों का दर्द और खून की कमी जैसी समस्याएं आम हो जाती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हमारे पास एक ऐसा देसी इलाज मौजूद है, जिसे लोग सदियों से खाते आ रहे हैं? हम बात कर रहे हैं मकोय के साग की. मकोय का नाम शायद आपने अपने दादा-दादी या नाना-नानी से सुना होगा. यह एक ऐसी औषधि है जिसे गांवों में बहुत पसंद किया जाता है. आइए जानते हैं कि यह मामूली सा दिखने वाला साग आपकी सेहत के लिए कैसे फायदेमंद हो सकता है.

मकोय में कौन से पोषक तत्व पाए जाते हैं

आयुर्वेद के अनुसार, मकोय का साग शरीर के दोषों को संतुलित करता है, खासकर वात और कफ दोष को शांत करता है. वहीं विज्ञान की नजर से देखें, तो मकोय में आयरन, कैल्शियम, फाइबर, विटामिन ए, सी और कई एंटीऑक्सीडेंट तत्व पाए जाते हैं. यह साग सर्दियों में शरीर को अंदर से ऊर्जा देता है और कई बीमारियों से बचाने में मदद करता है.

मकोय साग के फायदे

हीमोग्लोबिन बढ़ाता है

यह शरीर में खून की कमी को पूरा करता है. मकोय के साग में मौजूद आयरन शरीर में नए खून के निर्माण में मदद करता है. विज्ञान भी मानता है कि आयरन हीमोग्लोबिन बढ़ाने का मुख्य तत्व है, जो शरीर के हर हिस्से तक ऑक्सीजन पहुंचाता है. नियमित रूप से मकोय का साग खाने से धीरे-धीरे शरीर में ताकत लौटने लगती है.

लिवर की करता है सफाई

लिवर हमारे शरीर का सबसे अहम अंग होता है, जो खून को साफ करता है और जहरीले तत्वों को निकालता है. आयुर्वेद के अनुसार, मकोय का साग लिवर को शुद्ध करता है और पाचन अग्नि को मजबूत बनाता है. विज्ञान की मानें तो मकोय में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट लिवर कोशिकाओं को नुकसान से बचाते हैं. इससे लिवर बेहतर तरीके से काम करता है और शरीर में जमा गंदगी बाहर निकलती है. जिन लोगों को अपच, गैस या लिवर से जुड़ी परेशानी रहती है, उनके लिए यह साग बहुत लाभकारी है.

सर्दी जुकाम से पहुंचाए आराम

सर्दियों में सर्दी, खांसी और जुकाम आम समस्या होती है. आयुर्वेद मानता है कि मकोय की तासीर हल्की गर्म होती है, जो शरीर में जमी ठंड को बाहर निकालती है. यह साग रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है. विज्ञान भी कहता है कि विटामिन सी और फाइटोकेमिकल्स शरीर के इम्यून सिस्टम को मजबूत करते हैं. नियमित सेवन से शरीर संक्रमण से लड़ने में सक्षम बनता है और बार-बार बीमार पड़ने की संभावना कम होती है.

जोड़ों के दर्द में मिले राहत

जोड़ों के दर्द और सूजन सर्दियों में खासतौर पर बढ़ जाते हैं. आयुर्वेद में मकोय को सूजन कम करने वाला माना गया है. इसमें मौजूद तत्व शरीर के भीतर जमा सूजन को धीरे-धीरे कम करते हैं. विज्ञान के अनुसार, मकोय में ऐसे प्राकृतिक यौगिक होते हैं जो सूजन पैदा करने वाले तत्वों को शांत करते हैं. इससे घुटनों, कमर और जोड़ों के दर्द में राहत मिलती है.

त्वचा रोग में असरदार

त्वचा रोगों में भी मकोय का साग बेहद असरदार है. आयुर्वेद कहता है कि जब खून साफ होता है, तो त्वचा अपने आप स्वस्थ हो जाती है. मकोय खून को साफ करता है, जिससे फोड़े-फुंसी, खुजली और दाग-धब्बों में सुधार आता है. विज्ञान भी मानता है कि इसके एंटीऑक्सीडेंट त्वचा कोशिकाओं को नुकसान से बचाते हैं और त्वचा को अंदर से चमक देते हैं.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com