बर्थडे पर फूड पॉइजनिंग के चलते अस्पताल रहीं Sara Khan, जानें बचने के नुस्खे...

अभिनेत्री का कहना है कि वह अब बिल्कुल ठीक है. सारा छह अगस्त को 29 साल की हो गईं. उन्होंने एंबुलेंस में ली गई अपनी एक तस्वीर साझा की. 

बर्थडे पर फूड पॉइजनिंग के चलते अस्पताल रहीं Sara Khan, जानें बचने के नुस्खे...

New Delhi:

टीवी अभिनेत्री सारा खान को अपने जन्मदिन पर फूड पॉइजनिंग (Food Poisoning) की वजह से अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. अभिनेत्री का कहना है कि वह अब बिल्कुल ठीक है. सारा छह अगस्त को 29 साल की हो गईं. उन्होंने एंबुलेंस में ली गई अपनी एक तस्वीर साझा की. Sara Khan ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, "मेरे जन्मदिन के जश्न का अंत कुछ इस तरह से हुआ. हां, यह तस्वीर सीधे दुबई से इमरजेंसी एंबुलेंस से है. ज्यादा खाना बीमार कर देता है. मैंने पहली बार जीवन में एंबुलेंस का अनुभव किया और वह भी अपने जन्मदिन पर. अब मैं बिल्कुल ठीक हूं." 

Healthy Breakfast: बनेगा आमलेट हेल्‍दी, बढ़ेगा टेस्‍ट अगर बनाएंगे इस अंदाज से

 

 

अभिनेत्री ने टीवी शो 'सपना बाबुल का..बिदाई' से छोटे पर्दे पर आगाज किया था. 2010 में वह रियलिटी शो 'बिग बॉस-4' में भी नजर आई थीं. 
 

आलू के साथ समोसा हुआ पुराना, अब ट्राई करें ये 6 लजीज समोसे

 

फूड पॉइजनिंग किसी को भी हो सकती है. अक्सर यह खराब खाने या हमारी खुद की गलतियों के चलते भी हमें अपना शिकार बना लेती है. हम आपको बताते हैं फूड पॉइजनिंग से बचने के उपाय- 

सैंडविच को बनाना है हेल्‍दी, तो पेश हैं यम्‍मी टिप्‍स..

हाथ हों साफ
यह तो आपका पहला नियम होना चाहिए. खुद को स्वस्थ रखने के लिए आपको खुद को स्वच्छ रखना होगा. 
अपने हाथों को साफ करना न भूलें. आप हाथों को जितना साफ रख सकेंगे, फूड प्‍वाइजनिंग का खतरा उतना ही कम होता जाएगा. इस बात का भी खास ध्यान रखें कि खाना खाने से पहले और खाना खाने के बाद जरूर हाथों करें. इतना ही नहीं टॉयलेट इस्तेमाल करने के बाद, अपने पालतू के साथ खेलने या उसे छूने के बाद भी हाथों को अच्छे से धोना चाहिए.

खाने को पकाएं
खाने को पूरी तरह से पकने दें. अगर खाना पूरी तरह से नहीं पका है तो उसमें विषैले तत्‍व रह जाते हैं जो शरीर को नुकसान देते हैं. ऐसे में खाने को तब तक पकाएं जब तक उसके विषैले तत्‍व बाहर न निकल जाएं.

खाना ताजा ही खाएं
मौसम चाहे कोई भी हो. इस बात का खास ध्यान रखें की खाना आप हमेशा ताजा ही खाएं. बासी खाना खाने से बचें. यह शरीर को काफी नुकसान पहुंचा सकता है.

सब्‍जियों को धोएं
माना कि हमें यह बहुत पहले से सिखाया जाता है कि फल और सब्जियों को हमेशा धो कर खाना चाहिए, लेकिन फिर भी हमें यह बात कम ही याद रहती है. तो अगर आप इस बात का बार बार भूल रहें हैं तो यह आपके लिए नुकसानदायक साबित होगा. ऐसा करने से आहार से बैक्‍टीरिया दूर किए जा सकते हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

और नुस्खों के लिए क्लिक करें.