विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Mar 18, 2023

Sara Ali Khan बर्फीली वादियों में यूं ले रही हैं Maggi और मक्के की रोटी के मजे, Video देख आप भी बोलेंगे वाउ!

इन दिनों सारा अली खान (Sara Ali Khan) अपने दोस्त के साथ वादियों की सैर कर रही हैं. खूबसूरत नजारों के बीच सारा अली खान एकदम अलहदा अंदाज में नजर आ रही हैं, जिसे देखकर आप भी यही कहेंगे कि वाउ.

Read Time: 3 mins
Sara Ali Khan बर्फीली वादियों में यूं ले रही हैं Maggi और मक्के की रोटी के मजे, Video देख आप भी बोलेंगे वाउ!
सारा ने इंस्टाग्राम उकाउंट पर राइमिंग वाले कैप्शन के साथ एक पोस्ट शेयर की है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) आउटिंग की जबरदस्त शौकीन हैं. आपने उनका फूडी अंदाज देखा होगा, लेकिन इस बार उन्होंने अपने इंस्टाग्राम उकाउंट पर राइमिंग वाले कैप्शन के साथ एक पोस्ट शेयर की है. इन दिनों सारा अली खान अपने दोस्त के साथ वादियों की सैर कर रही हैं. खूबसूरत नजारों के बीच सारा अली खान एकदम अलहदा अंदाज नजर आ रहा है, जिसे देखकर आप भी यही कहेंगे कि सारा अली खान तो गजब कर रही हैं. फैन्स को उनका ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है. इस बीच उनकी गर्मागर्म मैगी और मक्के की रोटी भी ध्यान खींच रही है...

बनाना है कुछ टेस्टी और हेल्दी तो फटाफट ट्राई करें ये लजीज डिश, चखते ही हो जाएंगे फैन

कभी मैगी कभी मक्के की रोटी:

सारा अली खान की इस इंस्टाग्राम रील में वो स्पीति वैली की सैर करती नजर आ रही हैं. पहाड़ों की इन बर्फीली वादियों में घूमते हुए सारा अली खान मैग बनाते हुए भी नजर आती हैं, वो भी एक रोडसाइड टपरी में. इसके बाद तो उनका अंदाज ही बदल जाता है. सारा अली खान उसके बाद सिर्फ जुगलबंदी करते हुए ही बात करती हैं. फिर भले ही वो मैगी बनाएं, नूडल्स खाएं या गर्मागर्म सरसों की साग के साथ मक्के की रोटी का मजा लें.

Ranbir Kapoor ने इस डाइट को फॉलो कर बदल डाला अपना पूरा लुक, 2.5 साल से नहीं खाई रोटी, ये रहा उनका Workout Video

सारा अली खान खुले बर्फीले पहाड़ों के बीच एक टपरी में खुद मैगी बनाते हुए नजर आ रही हैं. क्या आप जानते हैं ठंडी जगह पर मैगी बहुत आसानी से क्यों उपलब्ध होती है. वैसे तो समोसा, कचोड़ी और पोहे जैसी चीजें आसानी से उपलब्ध होने वाला नाश्ता होती है. लेकिन ऊंचे और ठंडे पहाडों पर इन सबसे ज्यादा मैगी ही नजर में आती है और डिमांड में भी होती है. इसकी वजह ये है कि आप जब भी डिमांड करेंगे आपको मैगी गर्मागर्म ही मिलेगी. जब कि समोसे और कचोड़ी जैसे नाश्ते आपको जल्दी में गर्म नहीं मिल सकते. जब की मैगी आप जब चहां जहां चाहें आपको गर्मागर्म मिल जाएगी. वैसे भी बर्फीली हवाओं के बीच गर्मागर्म मैगी को खाने का मजा ही कुछ और होता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
क्या आप के भी तेजी से झड़ रहे हैं बाल तो इन विटामिन की हो सकती है कमी, जानें किस विटामिन की कमी से झड़ते हैं बाल
Sara Ali Khan बर्फीली वादियों में यूं ले रही हैं Maggi और मक्के की रोटी के मजे, Video देख आप भी बोलेंगे वाउ!
इन 6 लोगों को खाली पेट जरूर खाना चाहिए अमरूद के पत्ते,  जानें अमरूद की पत्तियां चबाने के फायदे
Next Article
इन 6 लोगों को खाली पेट जरूर खाना चाहिए अमरूद के पत्ते, जानें अमरूद की पत्तियां चबाने के फायदे
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;