विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2021

Sandalwood For Skin: स्किन की हर समस्या का समाधान है चंदन, जानें इस्तेमाल करने के आसान तरीके!

Sandalwood For Skincare: गर्मियों के मौसम की शुरूआत हो गई है ऐसे में अपनी स्किन और सेहत का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. गर्मियों से अपनी स्किन को बचाने के लिए आप चंदन का इस्तेमाल कर सकते हैं. चंदन आयुर्वेद में एक उम्‍दा ब्‍यूटी इंग्रीडीयंट्स है, जो प्राकृतिक, भरोसेमंद और प्रभावी भी है.

Sandalwood For Skin: स्किन की हर समस्या का समाधान है चंदन, जानें इस्तेमाल करने के आसान तरीके!
Sandalwood For Skin: चंदन एक सुंगधित लकड़ी है जिसका उपयोग आयुर्वेद में कई तरह के उपचार के लिए किया जाता है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
चंदन में मौजूद नेचुरल ऑयल सनटैन को हटाने में मदद करता है.
पॉल्‍यूशन के चलते पिंपल, डार्क स्‍पॉट और डार्क सर्कल जैसी स्किन प्रोब्लम्
चंदन में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं जो घावों को भरने में मदद करते हैं.

Sandalwood For Skincare: गर्मियों के मौसम की शुरूआत हो गई है ऐसे में अपनी स्किन और सेहत का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. गर्मियों से अपनी स्किन को बचाने के लिए आप चंदन का इस्तेमाल कर सकते हैं. चंदन आयुर्वेद में एक उम्‍दा ब्‍यूटी इंग्रीडीयंट्स है, जो प्राकृतिक, भरोसेमंद और प्रभावी भी है. चंदन एक सुंगधित लकड़ी है जिसका उपयोग आयुर्वेद में कई तरह के उपचार के लिए किया जाता है. इसके औषधीय गुणों के कारण इसका उयोग स्किन से जुड़ी कई समस्याओं जैसे- कील-मुंहासों, स्किन टैन से लेकर एजिंग की समस्या में भी फायदेमंद माना जाता है. चंदन में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं जो घावों को भरने में मदद करते हैं. चंदन का इस्तेमाल कर चेहरे को सॉफ्ट और ग्लोइंग बना सकते हैं. इसके अलावा ये स्किन से जुड़ी कई समस्याओं को भी दूर करने में मदद कर सकता है. दरअसल बिजी लाइफस्‍टाइल और पॉल्‍यूशन के चलते पिंपल, डार्क स्‍पॉट और डार्क सर्कल जैसी स्किन प्रोब्लम्स होती हैं. सूरज की हानिकारक किरणों से खुद को बचाना बेहद जरूरी है. चंदन में मौजूद नेचुरल ऑयल सनटैन को हटाने में मदद करता है. तो चलिए आज हम आपको चंदन इस्तेमाल करने के तरीकों के बारे में बताते हैं जो आपकी स्किन को कई समस्याओं से बचाने के अलावा निखारने में भी मददगार है.

स्किन के लिए फायदेमंद है चंदन का इस्तेमालः

1. ऑयली स्किन से निजात पाने के लिएः

अगर आपकी स्किन ऑयल है तो घबराएं नहीं चंदन के पाउडर में गुलाब जल की कुछ बूंदें मिलाएं और अपने चेहरे पर लगाएं. कुछ देर तक इसे चेहरे पर लगाकर रखें और बाद में ठंडे पानी से चेहरा धो लें. इससे स्किन ऑयल की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है.

46tmb70g

अगर आपकी स्किन ऑयल है तो घबराएं नहीं चंदन के पाउडर में गुलाबजल की कुछ बूंदें मिलाएं और अपने चेहरे पर लगाएं.

2. डार्क सर्कल से राहत पाने के लिएः

गर्मियों के मौसम में डार्क सर्कल की समस्या काफी देखी जाती है. इसका एक कारण नींद की कमी और चिंता भी हो सकती है. डार्क सर्कल की समस्या से परेशान है तो आप 1 टेबल स्‍पून चंदन के पाउडर और नारियल के तेल को मिलाकर इसका पेस्ट बना लें और इससे आंखों की मालिश करें, इसके रोजाना इस्‍तेमाल करने से डार्क सर्कल की समस्या से राहत पाई जा सकती है. 

3. सनटैन से निजात पाने के लिएः

गर्मियों के मौसम में बाहर जाने से सनटैन और सनबर्न जैसी स्किन समस्याएं होना आम बात है. लेकिन चंदन का फेस मास्‍क इस समस्या को दूर करने में मदद कर सकता है. इसके लिए आपको खीरे के रस में एक चम्मच दही, एक चम्मच शहद, नींबू के रस की कुछ बूंदें और एक चम्मच चंदन का पाउडर मिलाना है. अब इस पेस्ट को फेस पर मास्‍क की तरह लगाना है फिर कुछ देर बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें इससे चेहरे के डार्क स्‍पॉट और सनटैन की समस्या को दूर किया जा सकता है. 

4. सॉफ्ट स्किन पाने के लिएः

हर किसी की चाहत होती है कि उसकी स्किन सॉफ्ट, चमकदार हो. लेकिन धूल, मिट्टी और प्रदूषण इस चाहत को पूरा होने में बाधक बन जाते हैं. अगर आप भी चाहते हैं सॉफ्ट और चमकदार स्किन तो चंदन के तेल से चेहरे की मसाज करके इसे रात भर के लिए लगा रहने दें. सुबह चेहरा गुनगुने पानी से धो लें. इससे स्किन काफी सॉफ्ट और चमकदार बन सकती है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.

Benefits Of Cashews: डायबिटीज, पाचन और त्वचा के लिए फायदेमंद है काजू का सेवन, जानें 6 असरदार लाभ!

Mahashivratri Vrat 2021: महाशिवरात्रि व्रत के दौरान कर सकते हैं इन 5 फूड्स का सेवन

Kalan Kerala Curry: साउथ इंडियन खाने के हैं शौकीन तो ट्राई करें ट्रेडिशनल कलन केरल करी रेसिपी

Tutti Fruity Ice-Cream: फ्रूट्स और नट्स के हेल्दी स्पिन के साथ घर पर आसानी से बनाएं टुटी फ्रूटी वैनिला आइसक्रीम

Benefits Of Pears: हड्डियों को मजबूत और एनर्जी को बूस्ट करने के अलावा जानें नाशपाती खाने के ये चार शानदार लाभ!

Summer Diet Tips: गर्मियों के मौसम में हेल्दी रहने के लिए डाइट में शामिल करें ये चार जबरदस्त फूड्स

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: