
Chehre Per Kya Lagaye: चेहरे की खूबसूरती हर किसी की चाहत होती है. हम सब चाहते हैं कि हमारा चेहरा हमेशा साफ, चमकदार और सॉफ्ट दिखे. लेकिन धूप, धूल-मिट्टी, प्रदूषण और स्ट्रेस के कारण हमारी स्किन धीरे-धीरे अपनी चमक खोने लगती है. ऐसे में कई लोग महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, जो स्किन को फायदा देने की बजाय नुकसान भी पहुंचा सकते हैं. अगर आप बिना किसी साइड इफेक्ट के नेचुरल तरीके से चेहरे की चमक और कोमलता वापस लाना चाहते हैं, तो आज हम आपको एक बेहद आसान और असरदार नुस्खा बता रहे हैं. चलिए जानते हैं ये दमकती स्किन का ये घरेलू उपाय.
चंदन और गुलाब जल का जादुई फेस पैक (Magical Face Pack of Sandalwood And Rose Water)
चंदन (Sandalwood) का इस्तेमाल आयुर्वेद में सदियों से स्किन के लिए किया जा रहा है. यह चेहरे को ठंडक देता है, दाग-धब्बे हटाता है और त्वचा को निखारता है. वहीं गुलाब जल (Rose Water) स्किन को टोन करता है, नमी बनाए रखता है और रंगत में निखार लाता है. इन दोनों का कॉम्बिनेशन चेहरे के लिए किसी वरदान से कम नहीं.
यह भी पढ़ें: रात को दही में मिलाकर खा लें ये चीज, पेट का कोना-कोना हो जाएगा साफ, सारी पेट की गंदगी निकल जाएगी बाहर
कैसे बनाएं चंदन-गुलाब जल फेस पैक?
सामग्री:
- 1 चम्मच चंदन पाउडर
- 2-3 चम्मच गुलाब जल
बनाने का तरीका:
- एक कटोरी में 1 चम्मच चंदन पाउडर लें.
- इसमें धीरे-धीरे गुलाब जल मिलाएं और पेस्ट जैसा गाढ़ा मिश्रण बना लें.
- इस पेस्ट को अपने साफ चेहरे और गर्दन पर ब्रश या उंगलियों की मदद से लगाएं.
- इसे 15-20 मिनट तक सूखने दें.
- फिर हल्के गुनगुने पानी से धो लें और नर्म तौलिये से चेहरा पोंछ लें.
कब और कितनी बार लगाएं?
इस फेस पैक को रोज रात को सोने से पहले लगाना सबसे बेहतर होता है. इससे स्किन को पूरी रात आराम मिलता है और चेहरे की कोशिकाएं रिपेयर होकर सुबह तक फ्रेश नजर आती हैं.
यह भी पढ़ें: Brain Power होने लगी है कम, तो ये 8 आदतें अपनाइए और दिमाग को बनाएं सुपरफास्ट मशीन की तरह
फायदे क्या मिलते हैं?
- चेहरे पर नेचुरल ग्लो आता है.
- स्किन होती है मखमली सॉफ्ट और स्मूद.
- दाग-धब्बे और झाइयां धीरे-धीरे कम होती हैं.
- ऑयली स्किन में तेल की मात्रा कंट्रोल होती है.
- पिंपल्स और स्किन एलर्जी से राहत मिलती है.
इन बातों का रखें ध्यान:
- अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा ड्राय है, तो गुलाब जल के साथ थोड़ा एलोवेरा जेल भी मिला सकते हैं.
- हफ्ते में एक बार चंदन में कच्चा दूध मिलाकर लगाने से टैनिंग भी दूर होती है.
- चंदन हमेशा शुद्ध और बिना कैमिकल वाला ही लें.
अगर आप चेहरे की खोई हुई चमक वापस पाना चाहते हैं और चाहते हैं कि आपकी स्किन हर दिन मुलायम, ग्लोइंग और तरोताजा दिखे, तो रोज रात को चंदन और गुलाब जल का यह फेस पैक जरूर आजमाएं. यह एक सस्ता, असरदार और नेचुरल तरीका है आपकी सुंदरता को निखारने का.
फैटी लिवर को ठीक करने का सबसे तेज तरीका क्या है? बता रहे हैं Dr. SK Sarin | Reduce Fatty Liver
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं