अभिनेत्री रुबीना दिलाइक और उनके पति अभिनव शुक्ला को ट्रैवल करना बहुत पसंद है. वे दोनों अक्सर हिमाचल प्रदेश में रुबीना दिलैक के होमटाउ में अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए नजर आते रहते हैं. लेकिन इस बार वो दोनों घूमने के लिए वियतनाम गए हैं. जहां पर दोनों साथ में मस्ती करते नजर आ रहे हैं और साथ ही लजीज खाने का लुत्फ भी उठा रहे हैं. रुबीना दिलाइक अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक्टिव रहती हैं और इस बार भी उन्होंने अपने ट्रिप की कुछ फोटोस शेयर की हैं. जिसमें हम उनको टेस्टी खाने का आनंद लेते देख सकते हैं. उनका खाना देखने में इतना लजीज है कि आपके मुंह में भी पानी आ जाए.
स्पाइसी खाने के हैं शौकीन तो घर पर बनाएं महाराष्ट्र की फेमस डिश मिसल पाव, यहां देखें रेसिपी
रुबीना दिलाइक ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने खाने की एक फोटो शेयर की. फोटो में, हम देख सकते हैं कि एक बाउल में कुछ टमाटर, तुलसी के पत्तों के साथ फ्रेश बुर्राटा रखा हुआ है. इसके साथ उनकी खाने की टेबल पर ब्रेड, मक्खन और साथ में दो डिप्स रखे हुए नजर आ रहे हैं.

सिर्फ रूबीना नहीं बल्कि उनके पति अभिनव शुक्ला भी अपनी इस ट्रिप की फोटोस को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर कर रहे हैं. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर स्वादिष्ट भोजन की एक फोटो शेयर की है. उनकी इस हेल्दी खाने की थाली में हरी पत्तेदार सब्जियों के साथ अंकुरित सब्जियां और वियतनामी राइस पेपर रोल के साथ आम का एक टुकड़ा नजर आ रहा है.
शिल्पा शेट्टी ने संडे बिंज में खाई "गड़बड़ ट्विस्ट वाली आइस्क्रीम", जानें आखिर ये है क्या?
बता दें कि रूबीना और अभिनव दोनो ही खाने और घूमने के काफी शौकीन हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने पहाड़ों पर स्ट्रीट फूड के मजे लिए थे. चाट-बताशों के साथ उन्होंने बर्गर और हॉट डॉग भी खाया था. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें. How To Make Mango Lassi Ice Cream: मैंगो लस्सी आइसक्रीम रेसिपी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं