विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Apr 24, 2023

शिल्पा शेट्टी ने संडे बिंज में खाई "गड़बड़ ट्विस्ट वाली आइस्क्रीम", जानें आखिर ये है क्या?

शिल्पा शेट्टी ने अपने संडे बिंज को शेयर कर के एक बार फिर आपको लालच में डाल दिया! इस बिंज में उनके पास थी गड़बड़ ट्विस्ट वाली आइसक्रीम.

Read Time: 3 mins
शिल्पा शेट्टी ने संडे बिंज में खाई "गड़बड़ ट्विस्ट वाली आइस्क्रीम", जानें आखिर ये है क्या?
शिल्पा के इस संडे बिंज का हिस्सा था गड़ूबड़ आइसक्रीम.

5 दिनों तक काम करने के बाद आने वाला वीकेंड आराम करने के लिए बेस्ट होता है. हम अक्सर इन दिनो में अपने पसंदीदा रेस्तरां में जाते हैं और वहां अपना पसंदीदा खाना खाते हैं. बता दें कि इस लिस्ट में कुछ सेलेब्स भी शामिल हैं. जेनेलिया डिसूजा से लेकर अनुष्का शर्मा तक वीकेंड पर टेस्टी खाने का मजा लेती नजर आ चुकी हैं और इसका सबूत मिलता है उनके इंस्टाग्राम स्टोरी से. बता दें कि इस लिस्ट में शामिल शिल्पा शेट्टी ने भी हमें अपने वीकेंड बिंज की कुछ शानदार झलकियाँ दिखाई हैं, उनके इस संडे बिंज का हिस्सा बनी एक आइसक्रीम लेकिन 'गड़बड़' ट्विस्ट के साथ.

यहां देखें स्टोरी

2pnembkg

Shilpa Shetty दुबई में खा रही बेहतरीन खाना, देखकर ताजा हो जाएंगी बचपन की यादें

शिल्पा शेट्टी अपने शानदार संडे बिंज के लिए जानी जाती हैं जिसे वह हर रविवार को शेयर करती हैं. अपनी बिजी लाइफस्टाइल हेल्दी खान-पान के बावजूद, सप्ताह के अंत में वह अपनी डाइट को साइड में रखती हैं और अपने पसंदीदा खाने का आनंद लेती है. इस रविवार भी शिल्पा शेट्टी ने गर्मियों की पसंदीदा - आइसक्रीम का आनंद लिया, लेकिन इसमें एक अजीब मोड़ था. शिल्पा ने फोटो के साथ एक हैशटैग जोडा जो था "गड़बड़ आइसक्रीम" और "संडे बिंज".

शिल्पा की ये गड़बड़ आइसक्रीम फालूदा की तरह लग रही है, जो गर्मी के मौसम में लोग खूब पसंद करते हैं और खाते हैं. रबड़ी, कुल्फी के साथ पलती सेंवई इस चीज को खास बना देता है. 

बता दें कि इसके पहले शिल्पा ने नाश्ते में टेस्टी और हेल्दी साउथ इंडियन नाश्ता किया जा जिसकी झलक भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थी. बता दें कि वो हाल ही में एक शूटिंग के लिए मैंगलोर में थीं जहां पर उन्होंने अपने पसंदीदा खाने का आनंद उठाया. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

शिल्पा शेट्टी ने संडे बिंज खाया टेस्टी फूड, डेजर्ट में खाई फ्राईड आइसक्रीम देखकर आपके भी मुंह में आ जाएगा पानी

आपने शिल्पा शेट्टी के संडे बिंज के बारे में क्या सोचा? हमें कमेंट में बताएं।

Mango Lemonade Recipe: कैसे बनाएं मैंगो लेमनेड | मैंगो लेमनेड बनाने की वि​धि

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
क्या आप के भी तेजी से झड़ रहे हैं बाल तो इन विटामिन की हो सकती है कमी, जानें किस विटामिन की कमी से झड़ते हैं बाल
शिल्पा शेट्टी ने संडे बिंज में खाई "गड़बड़ ट्विस्ट वाली आइस्क्रीम", जानें आखिर ये है क्या?
इन 6 लोगों को खाली पेट जरूर खाना चाहिए अमरूद के पत्ते,  जानें अमरूद की पत्तियां चबाने के फायदे
Next Article
इन 6 लोगों को खाली पेट जरूर खाना चाहिए अमरूद के पत्ते, जानें अमरूद की पत्तियां चबाने के फायदे
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;