Cloves health benefits: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम अपनी सेहत का ध्यान रखना अक्सर भूल जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी किचन में रखी एक छोटी सी चीज, जिसका नाम है 'लौंग' (Clove), रात को सोते समय खाई जाए तो कमाल कर सकती है? आयुर्वेद और घरेलू नुस्खों में लौंग का इस्तेमाल सदियों से होता आ रहा है. यह सिर्फ एक मसाला नहीं, बल्कि गुणों की खान है, जिसमें एंटी-ऑक्सीडेंट्स और एक खास तत्व 'यूजेनॉल' (Eugenol) पाया जाता है.
आइए जानते हैं कि रोज रात को सोते समय सिर्फ 1 लौंग खाने से आपको, खासकर पुरुषों को, क्या-क्या अद्भुत फायदे मिल सकते हैं:
सेहत के लिए लौंग खाने 5 जबरदस्त फायदे
लौंग का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह आपके पूरे शरीर को अंदर से ठीक करने का काम करती है.
हाजमा रहेगा चकाचकअगर आपको गैस, एसिडिटी या कब्ज की शिकायत रहती है, तो रात को लौंग खाकर सो जाए यह आपके पाचन तंत्र को मजबूत करती है, जिससे पेट से जुड़ी दिक्कतें दूर होती हैं और सुबह पेट आसानी से साफ होता है.
इम्यूनिटी (रोग प्रतिरोधक क्षमता) बढ़ाएलौंग में विटामिन-सी और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर होते हैं. रात को इसका सेवन करने से आपकी इम्यूनिटी बढ़ती है, जिससे आप सर्दी-खांसी और मौसमी बीमारियों से बचे रहते हैं.
दांतों के लिए वरदानलौंग में मौजूद यूजेनॉल दांतों के दर्द और मसूड़ों की सूजन के लिए नैचुरल पेन किलर का काम करता है. रोज रात को लौंग खाने से मुंह की बदबू भी दूर होती है.
गले की खराश में आरामसर्दी के मौसम में अक्सर गला खराब हो जाता है. लौंग चबाकर खाने से गले की खराश और कफ में तुरंत राहत मिलती है.
दर्द और सूजन कम करेअगर आपके शरीर में कहीं हल्का-फुल्का दर्द या सूजन है (जैसे गठिया में), तो लौंग में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण इसे कम करने में मदद करते हैं.
पुरुषों को मिलते हैं ये खास फायदे
पुरुषों के लिए लौंग का सेवन किसी टॉनिक से कम नहीं है. पारंपरिक चिकित्सा में इसे पुरुषों की अंदरूनी शक्ति बढ़ाने के लिए एक अचूक उपाय माना जाता है.
- लौंग को शरीर में रक्त संचार (Blood Circulation) को बेहतर बनाने वाला माना जाता है. बेहतर सर्कुलेशन से शरीर में एनर्जी और स्टैमिना दोनों बढ़ते हैं, जो उन्हें थकान और कमजोरी से दूर रखते हैं.
- लौंग का इस्तेमाल पुरुषों की यौन सेहत से जुड़ी समस्याओं जैसे कि शीघ्रपतन (Premature Ejaculation) और स्तंभन दोष (Erectile Dysfunction) में भी फायदेमंद माना जाता है.यह पुरुषों की प्रजनन क्षमता को बेहतर बनाने में भी मदद कर सकती है.
लौंग खाने का सबसे सही तरीका क्या है?
इस नुस्खे का पूरा फायदा लेने के लिए, आपको इसे सही समय पर और सही तरीके से खाना जरूरी है:
रोज रात को 1 या 2 लौंग काफी हैं. (ज्यादा लौंग खाने से बचें, क्योंकि यह गर्म होती है.)
कब खाएंबिस्तर पर जाने से ठीक पहले.
कैसे खाएंलौंग को हल्के-हल्के चबाकर खाएं, ताकि इसका रस आपके शरीर में अच्छी तरह से घुल जाए.
क्या करेंलौंग खाने के तुरंत बाद एक गिलास गुनगुना पानी पी लें.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं