विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2020

Happy Republic Day 2020: इस गणतंत्र दिवस पर बनाए एगलेस आटा केक, स्वाद के साथ मनेगा जश्न

Happy Republic Day 2020: भारतवासियों के लिए 26 जनवरी 1950 बेहद महत्वपूर्ण दिन है. गणतंत्र दिवस (Republic Day) हर साल 26 जनवरी January (26 ) को बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है. 26 जनवरी के दिन सन् 1950 को भारत सरकार अधिनियम (एक्ट) (1935) को हटाकर भारत का संविधान (Constitution Of India) लागू किया गया था.

Happy Republic Day 2020: इस गणतंत्र दिवस पर बनाए एगलेस आटा केक, स्वाद के साथ मनेगा जश्न
Happy Republic Day: इस खास दिन इस एग लेस आटा केक से बनाएं और भी खास

Happy Republic Day 2020: भारतवासियों के लिए 26 जनवरी 1950 बेहद महत्वपूर्ण दिन है. गणतंत्र दिवस (Republic Day) हर साल 26 जनवरी January (26 ) को बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है. 26 जनवरी के दिन सन् 1950 को भारत सरकार अधिनियम (एक्ट) (1935) को हटाकर भारत का संविधान (Constitution Of India) लागू किया गया था. 26 जनवरी 1950 को सुबह 10 बजकर 18 मिनट पर भारत एक गणतंत्र बना. खास बात यह है कि संविधान को अपने अस्तित्व में आने में पूरे 2 साल 11 महिने और 18 दिन का समय लगा. गणतंत्र दिवस के मौके पर परिवार के साथ कुछ समय घर पर बिताना अच्छा लगता है. इस खास मौके पर रसोई में कुछ अच्छा बने तो और भी मजा आएगा. अगर आप कुछ नया और हटके बनाना चाहते हैं तो ट्राई करें ये हेल्दी केक और घर के सदस्यों के साथ मनाएं गणतंत्र दिवस...

डायबिटीज में लगती है ज्यादा भूख, तो ये 4 स्नैक्स हैं कमाल, ब्लड शुगर लेवल भी होगा कंट्रोल!

एगलेस आटा केक​ रेसिपी (Eggless Atta Cake Recipe)

एगलेस आटा केक रेसिपी: यह रेसिपी उन लोगों के लिए है ​जो बिना अंडे के एक टेस्टी केक बनाना चाहते हैं. इस एगलेस आटा केक को बिना किसी झंझट के आप आसानी से घर पर बना सकते हैं. एगलेस आटा केक खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होता है जिसे बच्चों से लेकर बडों तक हर कोई इस केक को खाना चाहेगा.

दुबलेपन से छुटकारा पाने, तेजी से वजन बढ़ाने के लिए ऐसे बनाएं डाइट चार्ट, नेचुरल तरीके से मिलेगी हेल्दी बॉडी 

jamfr1lHappy Republic Day: गणतंत्र दिवस पर घर पर बनाएं ये हेल्दी केक

एगलेस आटा केक बनाने के लिए सामग्री 

इस केक को बनाने के लिए गेंहू का आटा, दही, बेकिंग पाउडर, मीठा सोडा, दालचीनी की जरूरत होती है. इसके अलावा किशमिश और अखरोट इस केक का स्वाद और भी बढ़ा देते हैं.

- 2 कप गेहूं का आटा
- 1-2 कप शक्कर या गुड़
- 1 टेबल स्पून बेकिंग पाउडर
- 1 1/2 टेबल स्पून मीठा सोडा
- 2 टेबल स्पून दालचीनी पाउडर
- 3/4 कप रिफांइड ऑयल
- 1 कप दही
- एक मुठ्ठी अखरोट, किशमिश और अंजीर

एगलेस आटा केक​ बनाने की वि​धि

1.ओवन को 200 डिग्री सेल्सियस प्री​हीट कर लें.
2.सभी सूखी सामग्री को ए​क बड़े बाउल में डालकर मिक्स कर लें.
3.एक दूसरे बाउल में दही और तेल को ब्लेंड कर लें. इसके बाद इसे सूखी सामग्री डालकर मिला लें.
4.एक बैटर तैयार कर लें, अगर जरूरत हो तो थोड़ा पानी डाल सकते हैं.
5.बेकिंग डिश में तेल लगाकर इस बैटर को उसमें डालें और 170 डिग्री सैल्सियस ​पर 1 घंटा 15 मिनट के लिए बेक करें। बीच में इसे चेक भी कर लें.
6.जब केक पूरी तरह ठंडा हो तो इसके टुकड़े काटकर सर्व करें.

और खबरों के लिए क्लिक करें

ये बीज ब्लड शुगर और डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए हैं रामबाण इलाज! जानें कैसे करें इन बीजों का सेवन

वजन घटाने के लिए मशहूर लो कार्ब डाइट प्लान के हैं कई स्वास्थ्य लाभ, ये हैं डाइट में कम कार्ब लेने के तरीके

चाय-कॉफी के बिना इन 4 नेचुरल तरीकों से करें एनर्जी बूस्ट, खराब पाचन, हाई ब्लड प्रेशर और तनाव से मिलेगा छुटकारा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com