Reheating Tea Side Effects: भारतीय और उनका चाय के प्रति प्यार किसी से छिपा नहीं है. हममें से ज्यादातर लोग अपने दिन की शुरूआत एक कप गर्म चाय के साथ करते हैं. तो वहीं शाम में जैसे ही 5 बजते हैं हम सभी चाय पीने के लिए पहले से ही तैयार हैं. लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जिन्हें किसी भी समय चाय दे तो वो मना नहीं करेंगे. यहां तक की कुछ लोग एक बार में ज्यादा चाय बना लेते हैं और जब भी मन करता है उसी को गर्म करके पी लेते हैं. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि दोबारा गर्म करके चाय पीने से शरीर को कई नुकसान हो सकते हैं. अगर आप भी ये काम करते हैं तो आज से ही इस आदत को छोड़ दें.
यहां हैं दोबारा चाय को गर्म करके पीने के नुकसान- Here Are The Side Effects Of Reheating Tea:
1. सिर दर्द-
अगर आपको भी बची हुई चाय को दोबारा गर्म करके पीने की आदत है तो सावधान. क्योंकि इससे अपच की समस्या हो सकती है और ये सिर दर्द का कारण बन सकता है.
Saffron Water Benefits: गुणों की खान है केसर का पानी, यहां जानें इसे पीने से मिलने वाले अद्भुत फायदे
2. ब्लड प्रेशर-
ब्लड प्रेशर के मरीजों को भूलकर भी चाय को दोबारा गर्म करके नहीं पीना चाहिए. क्योंकि जब चाय दोबारा गर्म की जाती है तो इसमें कैफीन की मात्रा बढ़ जाती है, जो ब्लड प्रेशर को बढ़ाने का काम कर सकती है.
3. पाचन-
अगर आप पाचन की समस्या से पहले से ही परेशान हैं, तो ध्यान दें कि रखी हुई चाय को दोबारा गर्म करके न पिएं. क्योंकि चाय में मौजूद एसिडिक गुण पेट में एसिड को बढ़ा सकता है. जिससे पेट दर्द और पाचन की समस्या हो सकती है.
4. सीने में जलन-
चाय का सेवन हमेशा फ्रेश करना चाहिए. वैसे तो खाली पेट चाय और कॉफी के सेवन से बचना चाहिए. लेकिन, अगर आप रखी हुई चाय को दोबारा गर्म करके पीते हैं, तो ये आपके सीने में जलन का कारण बन सकती है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं