विज्ञापन
This Article is From Sep 12, 2022

Foods For Weight Loss: इस रंग के फूड्स का सेवन कर तेजी से घटा सकते हैं वजन

Red Food For Weight Loss: घर के बड़े से लेकर डॉक्टर तक कलरफुल फल और सब्जी खाने की सलाह देते हैं. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि लाल रंग के फूड्स खाने से वजन को तेजी से कम किया जा सकता है.

Foods For Weight Loss: इस रंग के फूड्स का सेवन कर तेजी से घटा सकते हैं वजन
Weight Loss: वजन घटाने के लिए डाइट में शामिल करें ये लाल रंग के फूड्स.

Red Food For Weight Loss: घर के बड़े से लेकर डॉक्टर तक कलरफुल फल और सब्जी खाने की सलाह देते हैं. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि लाल रंग के फूड्स खाने से वजन को तेजी से कम किया जा सकता है. जी हां आपने बिल्कुल सही सुना. लाल रंग के फूड्स पोषण से भरपूर होते हैं, जो वजन को कम करने के साथ शरीर को कई अन्य फायदे पहुंचाने में मदद कर सकते हैं. अगर आप भी जिम में घटों पसीना बहाना नहीं चाहते, तो आप इन फूड्स को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं. तो चलिए बिना देर किए जानते हैं इन फूड्स लिस्ट के बारे में.

वजन घटाने में मददगार हैं ये फूड्स- Red Food For Weight Loss:

1. टमाटर-

टमाटर एक ऐसी सब्जी है जिसका इस्तेमाल लगभग हर घर में हर दिन किया जाता है. टमाटर में फाइबर पाया जाता है, साथ ही इसमें कैलोरी की मात्रा काफी कम होती है जो वजन को कम करने में मदद कर सकती है. 

Nariyal Chutney Ke Fayde: स्वाद ही नहीं सेहत से भी भरपूर है नारियल की चटनी, यहां जानें अद्भुत फायदे

r91hj38o

2. सेब-

सेब एक ऐसा फल है जिसका सेवन सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद माना जाता है. रोजाना सेब के सेवन से वजन को कम करने में मदद मिल सकती है.  

Benefits Of Clove: किसी औषधी से कम नहीं है किचन में मौजूद ये छोटी सी लौंग, जानें 7 अद्भुत फायदे

3. चुकंदर-

चुकंदर में भरपूर मात्रा में फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लामेटरी पाया जाता है, जो वजन को कंट्रोल करने के साथ शरीर को कई अन्य फायदे पहुंचाने में मदद कर सकते हैं. 

4. स्ट्रॉबेरी- 

स्ट्रॉबेरी में विटामिन, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं. वजन घटाने के लिए आप रोजाना स्ट्रॉबेरी का सेवन कर सकते हैं. स्ट्रॉबेरी खाने से सिर्फ वजन ही नहीं बल्कि ब्लड शुगर को भी कंट्रोल कर सकते हैं.  

Benefits Of Strawberry: वजन घटाने ही नहीं दांतों को चमकाने का काम भी करती है स्ट्रॉबेरी, यहां जानें अन्य फायदे

5. गाजर-

गाजर में विटामिन, मिनरल, खनिज पाए जाते हैं, जो शरीर को कई लाभ पहुंचाने में मदद कर सकते हैं. गाजर को सलाद का शामिल कर वजन को कम करने में मदद मिल सकती है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
हर रोज जंक फूड खाने से शरीर में हो सकती है इन पोषक तत्वों की कमी, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट
Foods For Weight Loss: इस रंग के फूड्स का सेवन कर तेजी से घटा सकते हैं वजन
WHO ने इस 7 फूड आइटम्स को ना खाने या कम खाने को कहा, जानें इस लिस्ट में क्या है शामिल , कई आप रोज खाते हैं
Next Article
WHO ने इस 7 फूड आइटम्स को ना खाने या कम खाने को कहा, जानें इस लिस्ट में क्या है शामिल , कई आप रोज खाते हैं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com