
PV Sindhu Ice Cream With PM: इंडियन एथलीट मौजूदा टोक्यो ओलंपिक में अविश्वसनीय प्रदर्शन के साथ हमें चौंका रहे हैं. सबसे पहले वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू ने 49 किग्रा वर्ग में रजत पदक से देश का नाम रौशन किया. वहीं अब बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है. वह अब आधिकारिक तौर पर लगातार दो साल ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं- अपने आप में एक माइलस्टॉन, और कहने की जरूरत नहीं है कि उपलब्धि सेलिबिरेशन की मांग है! पीवी सिंधु के पिता पीवी रमना ने एएनआई से बात की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आइसक्रीम खाने की सिंधु के प्लान के बारे में बताया. एक नजर यहां डालेंः
I think she's coming on Aug 3. I'm planning to go to Delhi. We have to get as many medals as we can for country at Olympics. PM encouraged her & told Sindhu that we'll eat ice-cream together after returning from Tokyo. Now, she'll eat ice-cream with PM: PV Ramana, Sindhu's father pic.twitter.com/5tChxNm3SG
— ANI (@ANI) August 1, 2021
Mirabai Chanu: मीराबाई चानू की ओलंपिक जीत के सम्मान में फ्री पिज्जा और स्पेशल कार्टून
"मुझे लगता है कि वह 3 अगस्त को आ रही है. मैं दिल्ली जाने का प्लान बना रहा हूं. हमें ओलंपिक में देश के लिए अधिक से अधिक पदक प्राप्त करने हैं. पीएम ने उन्हें प्रोत्साहित किया और सिंधु से कहा कि हम लौटने के बाद एक साथ आइसक्रीम खाएंगे. टोक्यो से. अब, वह पीएम के साथ आइसक्रीम खाएगी, "पीवी रमना ने एएनआई से कहा. जिस पर चर्चा की जा रही है वह 13 जुलाई को हुई थी. पीएम मोदी ने पीवी सिंधु और उनके माता-पिता से बातचीत की, उनसे ओलंपिक के लिए उनकी तैयारियों के बारे में पूछा और क्या उन्हें अपनी पसंदीदा आइसक्रीम सहित खाने की अनुमति दी गई थी. एक नज़र डालेंः
Being an athlete requires a rigorous schedule and hardwork. I asked @Pvsindhu1 about her love for ice-cream and also interacted with her parents. pic.twitter.com/Hlapc8VJhp
— Narendra Modi (@narendramodi) July 13, 2021
Bhoot Jolokia: पहली बार भारत से लंदन भेजी गई नगालैंड की 'किंग चिली', पीएम मोदी ने की खुशी जाहिर
पीएम मोदी द्वारा अपने डाइट प्रतिबंधों के बारे में पूछे जाने पर, पीवी सिंधु ने कहा, "सर जाहिर है, मुझे कंट्रोल करना होगा क्योंकि एक एथलीट के लिए डाइट बहुत महत्वपूर्ण है. और चूंकि मैं ओलंपिक की तैयारी कर रही हूं, इसलिए मैं इतनी आइसक्रीम नहीं खाती, केवल एक बार ही." इस प्रकार, पीएम मोदी ने वादा किया कि वह एथलीट की प्रतियोगिता समाप्त होने के बाद उनके साथ आइसक्रीम खाएंगे.
पीवी सिंधु की आइसक्रीम की खबर पर ट्विटर यूजर्स रिएक्ट नहीं कर सके. बहुत से लोग जानना चाहते थे कि क्या अमूल जीवन भर के लिए उसे फ्री आइसक्रीम की पेशकश करेगा. बेस्ट रिएक्शन पर एक नज़र डालेंः
Very less people have opportunity to have ice-cream or other snacks with the PM
— ???????????????????? (अभय) ???????? (@abhi_rocks1004) August 1, 2021
Mirabai had Pizza with Kiren Rijju and Anurag Thakur
She has earned this icecream with passion, commitment and hardwork.
— Patron (@Patron06762799) August 1, 2021
And that too Amul ice cream ???? only.
— Baban (@babanb4u) August 2, 2021
Can @AmulCooop provide Free ice cream for life to @Pvsindhu1 ?
— Abhishek???????????? (@abhishek_r_h) August 1, 2021
हम निश्चित रूप से सिंधु की वापसी पर दोनों को आइसक्रीम खाते हुए देखने का इंतजार कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं