विज्ञापन
This Article is From Aug 02, 2021

PV Sindhu: पीवी सिंधु प्रधानमंत्री मोदी के साथ खाएंगी आइसक्रीम, देखें ट्विटर रिएक्शन

PV Sindhu Ice Cream With PM: इंडियन एथलीट मौजूदा टोक्यो ओलंपिक में अविश्वसनीय प्रदर्शन के साथ हमें चौंका रहे हैं. सबसे पहले वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू ने 49 किग्रा वर्ग में रजत पदक से देश का नाम रौशन किया. वहीं अब बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है.

PV Sindhu: पीवी सिंधु प्रधानमंत्री मोदी के साथ खाएंगी आइसक्रीम, देखें ट्विटर रिएक्शन
PV Sindhu: सिंधु अब लगातार दो साल ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है.
सिंधु प्रधानमंत्री मोदी के साथ खाएंगी आइसक्रीम.
ओलंपिक में भारत को मेडल दिलाने वाली दूसरी खिलाड़ी बनीं सिंधु.

PV Sindhu Ice Cream With PM:  इंडियन एथलीट मौजूदा टोक्यो ओलंपिक में अविश्वसनीय प्रदर्शन के साथ हमें चौंका रहे हैं. सबसे पहले वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू ने 49 किग्रा वर्ग में रजत पदक से देश का नाम रौशन किया. वहीं अब बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है. वह अब आधिकारिक तौर पर लगातार दो साल ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं- अपने आप में एक माइलस्टॉन, और कहने की जरूरत नहीं है कि उपलब्धि सेलिबिरेशन की मांग है! पीवी सिंधु के पिता पीवी रमना ने एएनआई से बात की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आइसक्रीम खाने की सिंधु के प्लान के बारे में बताया. एक नजर यहां डालेंः

 

Mirabai Chanu: मीराबाई चानू की ओलंपिक जीत के सम्मान में फ्री पिज्जा और स्पेशल कार्टून

"मुझे लगता है कि वह 3 अगस्त को आ रही है. मैं दिल्ली जाने का प्लान बना रहा हूं. हमें ओलंपिक में देश के लिए अधिक से अधिक पदक प्राप्त करने हैं. पीएम ने उन्हें प्रोत्साहित किया और सिंधु से कहा कि हम लौटने के बाद एक साथ आइसक्रीम खाएंगे. टोक्यो से. अब, वह पीएम के साथ आइसक्रीम खाएगी, "पीवी रमना ने एएनआई से कहा. जिस पर चर्चा की जा रही है वह 13 जुलाई को हुई थी. पीएम मोदी ने पीवी सिंधु और उनके माता-पिता से बातचीत की, उनसे ओलंपिक के लिए उनकी तैयारियों के बारे में पूछा और क्या उन्हें अपनी पसंदीदा आइसक्रीम सहित खाने की अनुमति दी गई थी. एक नज़र डालेंः

Bhoot Jolokia: पहली बार भारत से लंदन भेजी गई नगालैंड की 'किंग चिली', पीएम मोदी ने की खुशी जाहिर

पीएम मोदी द्वारा अपने डाइट प्रतिबंधों के बारे में पूछे जाने पर, पीवी सिंधु ने कहा, "सर जाहिर है, मुझे कंट्रोल करना होगा क्योंकि एक एथलीट के लिए डाइट बहुत महत्वपूर्ण है. और चूंकि मैं ओलंपिक की तैयारी कर रही हूं, इसलिए मैं इतनी आइसक्रीम नहीं खाती, केवल एक बार ही." इस प्रकार, पीएम मोदी ने वादा किया कि वह एथलीट की प्रतियोगिता समाप्त होने के बाद उनके साथ आइसक्रीम खाएंगे.

पीवी सिंधु की आइसक्रीम की खबर पर ट्विटर यूजर्स रिएक्ट नहीं कर सके. बहुत से लोग जानना चाहते थे कि क्या अमूल जीवन भर के लिए उसे फ्री आइसक्रीम की पेशकश करेगा. बेस्ट रिएक्शन पर एक नज़र डालेंः

हम निश्चित रूप से सिंधु की वापसी पर दोनों को आइसक्रीम खाते हुए देखने का इंतजार कर रहे हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com