बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह आए दिन ट्रेडिंग सॉन्ग्स पर रील बनाती रहती हैं, जिसे फैंस भी काफी पसंद करते हैं. सिंधु ने ट्रेडिंग सांग अरेबिक कुथु पर रील बनाई है. इसे काफी पसंद किया जा रहा है. यह सॉन्ग तेजी से वायरल हो रहा है औऱ कुछ ही घंटों में इस पर लाखों व्यूज आ गए हैं. इस पर एक यूजर ने लिखा है, ‘वाह आपने तो कमाल कर दिया. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘बढ़िया डांस करती हैं आप. '
बता दें कि कुछ दिनों पहले उन्होंने भुबन बड्याकर के गाने पर डांस करते हुए वीडियो बना कर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इन दिनों कच्चा बादाम इंटरनेट पर सबसे ट्रेंडी गानों में से एक है. खास बात यह है कि सिंधु भी गाने पर इंस्टाग्राम रील करने से खुद को रोक नहीं पाईं और इस पर थिरकते हुए वीडियो बना दिया. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में सिंधु पीले रंग की ड्रेस में दिख रही हैं.
वह इस वायरल डांस ट्रेंड के हुक स्टेप्स को अपने अनोखे अंदाज में करती नजर आ रही हैं. सिंधु ने वीडियो को कैप्शन के साथ अपलोड किया. इसमें दो येलो दिल के इमोजी और हैशटैग #kachabadam #reels #reelitfeelit #gotthemoves हैं. सिंधु की डांस रील को एक दिन से भी कम समय में 1.8 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. वर्कफ्रंट की बात करें सिंधु दो बार की ओलंपिक पदक विजेता रही हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं