
Pimples Care Diet: पिंपल आने का सबसे बड़ा कारण होता है बैक्टीरिया जो जंक फूड्स में काफ़ी ज्यादा मात्रा में पाया जाता है.
Pimples Reducing Diet: लोगों में पिंपल्स की समस्या बहुत आम बात है. पिंपल्स हमारे चेहरे की खूबसूरती को बिगाड़ देते हैं. आमतौर पर ये ऑयली स्किन वाले लोगों को ज्यादा होते हैं. इसके कारण स्किन में जलन और दर्द भी होता है. ज्यादातर लोग पिंपल्स को काम करने के लिए स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं लेकिन उसमे मौजूद केमिकल्स कई बार फायदे की जगह साइड इफेक्ट्स नुकसान पहुंचाते हैं, ऐसे में घर की रसोईघर में रखी चीजों से ही आप घरेलु उपचार करके इस समस्या से निजात पा सकते हैं.
पिंपल प्रूफ डाइट के लिए इन चीज़ो का करें सेवनः
1. कद्दू के बीजः
यह भी पढ़ें
Skin Care: पिंपल्स से बचने के लिए वर्कआउट सेशन से पहले और बाद में क्या करना चाहिए, यहां 5 स्किन केयर हैक्स हैं
Skin Care Tips: चेहरे पर पिंपल्स ने छोड़ दिए दाग धब्बे, तो बेदाग त्वचा पाने के लिए आज से ही आजमाएं ये घरेलू नुस्खे
Beetroot For Skin: स्किन से जुड़ी हर समस्या का रामबाण इलाज है ये एक सब्जी, यहां जानें इस्तेमाल का तरीका
कद्दू के बीज में विटामिन ई और जिंक होता है जो स्किन को डिटॉक्स करने में मदद करता है. ये पिंपल और हमारे डेड स्किन को खत्म करने में भी मददगार है जिससे हमारी स्किन साफ और स्वस्थ रह सकती है.
Vitamins For Skin: डाइट में शामिल करें विटामिन से भरपूर ये फूड, मिलेगी हेल्दी और ग्लोइंग स्किन

कद्दू के बीज में विटामिन ई और जिंक होता है जो स्किन को डिटॉक्स करने में मदद करता है.
2. दहीः
दही प्रोबायोटिक होता है जो पिंपल को दूर करने में काफी महत्वपूर्ण है, साथ में प्रोबायोटिक स्किन में बैक्टीरिया और कीटाणुओं को भी खत्म करने में मदद करता है जिससे दूसरी स्किन प्रॉब्लम से बच सकते हैं.
3. चुकंदरः
चुकंदर में विटामिन, सोडियम, कैल्शियम और पोटेशियम होता है जो स्किन को हेल्दी रखने में सबसे जरूरी है, साथ ही ये बॉडी में ब्लड सर्कुलेशन को भी बढ़ाता है. चुकंदर हमारे शरीर में वो सब जरूरत पूरी करता है जो एक साफ त्वचा के लिए जरूरी है.
4. जंक फूड न खाएंः
पिंपल आने का सबसे बड़ा कारण होता है बैक्टीरिया जो जंक फूड्स में काफ़ी ज्यादा मात्रा में पाया जाता है. जंक फूड शरीर में कई बीमारियों को जन्म देता है जिसका असर हमारी स्किन पर पड़ता है. जंक फूड खाने से आपकी पिंपल की समस्या और बढ़ सकती है.
5. नींबूः
नींबू आपकी स्किन लिए विटामिन सी का भंडार है. सिर्फ नींबू खाने से ही नहीं, बल्कि नींबू को अपनी स्किन पर लगाने से भी मुहांसों को रोकने में मदद मिलती है. नींबू आपके शरीर से टॉक्सिन्स को भी निकालता है जो आपकी स्किन को बेहतरीन टेक्सचर के साथ शाइन भी कर सकता है.
Breastfeeding Week : बच्चे को ऊपर का दूध पिलाना गलत है? डॉ. नुपूर गुप्ता से जानें हर सवाल का जवाब
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.
Best Gujarati Recipes: गुजराती खाने के हैं शौकीन तो ट्राई करें ये 6 पॉपुलर स्नैक
Condensed Milk Recipe. घर पर सिर्फ 5 मिनट में कैसे बनाएं कंडेंस्ड मिल्क
Diabetic-Friendly Dessert: डायबिटीज के मरीजों के लिए बेस्ट है ये टेस्टी रबड़ी रेसिपी
Honey With Milk: दूध में चीनी की जगह शहद मिलाकर पीने से होते ये 7 गजब के फायदे