
वॉशिंगटन:
दिल की बीमारियां, उच्च रक्तचाप और स्ट्रोक के मरीजों के लिए चीन का पारंपरिक व्यायाम ‘ताई ची’ लाभदायक हो सकता है। चीन की शंघाई यूनिवर्सिटी ऑफ स्पोर्ट के स्कूल ऑफ काइनेसियोलॉजी के डीन और इस अध्ययन के मुख्य लेखक यू लियू कहते हैं कि “पारंपरिक चीनी व्यायाम कम जोखिम वाले होते हैं। ये हृदय रोगियों के लाइफस्टाइल में सुधार लाने में सहायक हो सकते हैं”।
इस शोध के लिए वैज्ञानिकों ने 35 शोध लेखों का अध्ययन किया था। इसमें विश्व के 10 देशों के 2,249 हृदय रोगियों की जानकारी शामिल थी। शोधार्थियों ने पाया कि चीनी व्यायाम से रोगियों के सिस्टोलिक रक्तचाप में कमी आई।
इस शोध में महत्वपूर्ण रूप से बूरे कोलेस्टेरॉल स्तर, लो-डेंसिटी लिपोप्रोटीन और ट्राइग्लेसराइड्स पर भी प्रभाव देखने को मिला। यू ने बताया कि चीनी व्यायाम हृदय रोगियों के लाइफस्टाइल में सुधार और अवसाद कम करने में भी सहायक हो सकते हैं।
शोधार्थियों ने अध्ययन में कहा कि पारंपरिक चीनी व्यायाम कार्डियोवस्कुलर डिजीज (सीवीडी) के रोगियों के लिए भी उपयोगी होने चाहिए। हालांकि पारंपरिक चीनी व्यायाम का मरीज के हार्ट बीट या एरोबिक फिटनेस के स्तर पर कोई असर नहीं देखा गया।
यह शोध ‘अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन’ पत्रिका में प्रकाशित हुआ है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
इस शोध के लिए वैज्ञानिकों ने 35 शोध लेखों का अध्ययन किया था। इसमें विश्व के 10 देशों के 2,249 हृदय रोगियों की जानकारी शामिल थी। शोधार्थियों ने पाया कि चीनी व्यायाम से रोगियों के सिस्टोलिक रक्तचाप में कमी आई।
इस शोध में महत्वपूर्ण रूप से बूरे कोलेस्टेरॉल स्तर, लो-डेंसिटी लिपोप्रोटीन और ट्राइग्लेसराइड्स पर भी प्रभाव देखने को मिला। यू ने बताया कि चीनी व्यायाम हृदय रोगियों के लाइफस्टाइल में सुधार और अवसाद कम करने में भी सहायक हो सकते हैं।
शोधार्थियों ने अध्ययन में कहा कि पारंपरिक चीनी व्यायाम कार्डियोवस्कुलर डिजीज (सीवीडी) के रोगियों के लिए भी उपयोगी होने चाहिए। हालांकि पारंपरिक चीनी व्यायाम का मरीज के हार्ट बीट या एरोबिक फिटनेस के स्तर पर कोई असर नहीं देखा गया।
यह शोध ‘अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन’ पत्रिका में प्रकाशित हुआ है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Tai Chi, Tai Chi Chinese Exercise, Good For Heart Disease, Heart Problems, Stroke, High Blood Pressure, ताई ची, ताई ची चीनी व्यायाम, दिल के लिए लाभदायक, दिल की बीमारियां, स्ट्रोक, उच्च रक्तचाप