विज्ञापन

नींबू में काला नमक लगाकर खाने से क्या फायदा होता है? स्वाद के साथ सेहत के लिए है कमाल

Kala Namak Nimbu Khane Ke Fayde: नींबू विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट गुणों के लिए जाना जाता है. वहीं, काला नमक पाचन को बेहतर रखकर गैस और कब्ज जैसी समस्याओं को दूर करने के लिए मशहूर है. तो चलिए इन दोनों को साथ में खाने के क्या फायदे हैं इसके बारे में जानते हैं. 

नींबू में काला नमक लगाकर खाने से क्या फायदा होता है? स्वाद के साथ सेहत के लिए है कमाल
क्या नींबू और काला नमक स्वास्थ्य के लिए अच्छा है | Black salt and lemon benefits

Kala Namak Nimbu Khane Ke Fayde: नींबू और काला नमक दोनों ही गुणों का भंडार हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं अगर इन दोनों को एक साथ मिलाकर खाया जाए, तो यह स्वास्थ्य के लिए कितना फायदेमंद हो सकता है? जी हां, बिल्कुल सही सुना अपने नींबू विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट गुणों के लिए जाना जाता है. वहीं, काला नमक पाचन को बेहतर रखकर गैस और कब्ज जैसी समस्याओं को दूर करने के लिए मशहूर है. तो चलिए इन दोनों को साथ में खाने के क्या फायदे हैं इसके बारे में जानते हैं. 

Kala Namak Nimbu Ke Fayde | Nimbu Mai Kala Namak Lagakar Khane Ke Fayde | Nimbu Ke Fayde | Kala Namak Ke Fayde

काला नमक और नींबू खाने के क्या फायदे हैं?

पाचन: नींबू और काला नमक का साथ में सेवन पाचन एंजाइम को सक्रिय करता है, जिससे खाना जल्दी पच जाता है और गैस, अपच और पेट फूलने की समस्याओं से राहत मिल सकती है.

इसे भी पढ़ें: सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए ही नहीं सेहत के लिए भी है फायदेमंद, जानें हरा धनिया खाने के 4 बड़े फायदे

वजन: नींबू और काले नमक का मिश्रण मेटाबॉलिज्म को तेज करता है, जिससे वजन घटाने में मदद मिलती है. अगर आप वजन कम करना चाहते हैं तो इसका साथ में सेवन कर सकते हैं. 

इम्यूनिटी: नींबू और काला नमक विटामिन सी का एक बेहतरीन स्रोत है, साथ में इनका सेवन शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाने में मदद कर सकता है. 

डिटॉक्सिफिकेशन: नींबू शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करता है और जब इसमें काला नमक मिल जाता है, तो यह और ज्यादा प्रभावी बन जाता है.

Watch Video: Gurudev Sri Sri Ravi Shankar Podcast: Stress, Anxiety, Relationship | तनाव कैसे दूर करें

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com