
Neetu Kapoor Birthday Cake: बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू कपूर आज (8 जुलाई 2021) अपना 63वां जन्मदिन मना रही हैं. 'कपूर खानदान' बीती रात एक कमरे में जन्मदिन मनाने के लिए एक साथ आए. करिश्मा कपूर, रिद्धिमा कपूर साहनी, करीना कपूर खान और अन्य लोगों ने हमें सेलिब्रेशन में चुपके से इंस्टाग्राम पर क्लिप दिए. रणबीर कपूर, आधार जैन, रणधीर कपूर और परिवार के अन्य सदस्यों के अलावा, हमने आलिया भट्ट और उनकी बहन शाहीन भट्ट को भी पार्टी में शामिल होते देखा. करीना ने कल रात की एक खूबसूरत फैमिली तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की. और इसे कैप्शन दिया, "वी आर फैमिली" यहां देखें.

Karisma Kapoor Birthday: करिश्मा कपूर ने कम्फर्ट फूड के साथ सेलिब्रेट किया अपना 47 वां बर्थडे
इस तस्वीर को करिश्मा कपूर और रिद्धिमा कपूर साहनी ने भी शेयर किया था. साथ ही, करिश्मा ने नीतू कपूर के जन्मदिन का केक काटते हुए एक तस्वीर भी साझा की और उनमें से प्रत्येक केक सुपर स्वादिष्ट लग रहे थे, तस्वीर के अनुसार, उपर मोमबत्तियों के साथ तीन रिच चॉकलेट केक थे. यहां देखें तस्वीरः

Kareena Kapoor Enjoy Food: करीना कपूर खान ने साउथ इंडियन फूड के मजे लिए, देखें तस्वीर
रिद्धिमा कपूर ने आगे मां नीतू कपूर और भाई रणबीर के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की और ऐसा लगता है कि यह तस्वीर स्पेशल जन्मदिन के खाने की शुरुआत से ठीक पहले क्लिक की गई थी.

हालांकि उनके जन्मदिन सेलिब्रेशन की कोई भी तस्वीर नीतू के इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा नहीं की गई थी, लेकिन वह सोशल मीडिया पर एक एक्टिव सेलिब्रिटी हैं. नीतू कपूर हमें अपनी लाइफ में होने वाली डेली घटनाओं के बारे में अपडेट रखती हैं. वह अक्सर अपनी हेल्थ और ब्यूटी सीक्रेट्स भी शेयर करती रहती हैं.
Anxiety Relief Drink: नीतू कपूर ने एंग्जायटी से राहत दिलाने वाला कौन सा ड्रिंक शेयर किया, यहां जानें
इससे पहले, उन्होंने एक ड्रिंक की स्टोरी साझा की जिसे वह चिंता से राहत के लिए पीती है. यह एक डिटॉक्स वॉटर है, जिसमें स्टार ऐनीज़ और तेज़ पत्ते होते हैं.


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं