एक्ट्रेस नीना गुप्ता खाने की कितनी बड़ी शौकीन हैं ये तो हम सभी जानते हैं, फिर चाहे वह उनकी फूड रिलेटेड वेकेशन हो या उनकी ब्रेकफास्ट की डायरी के बारे में, एक्ट्रेस अपने कुलिनरी रिलेटेड एक्सपीरिएंस को अपने इंस्टाग्राम फैमिली के साथ शेयर करना सुनिश्चित करती है. नीना गुप्ता ने अपने मंडे की शुरुआत एक शानदार नोट के साथ की. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें उन्होंने अपनी प्लेट की एक झलक साझा की जिसमें आधी टोस्टेड ब्रेड, अंडा भुर्जी और केचप जैसा कुछ दिख रहा था. करीब से देखने पर यह भी राजमा जैसा ही दिखता है. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने अंडे की भुर्जी को पाव भाजी मसाले के साथ बनाया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''अंडा भुर्जी में पाओ भाजी मसाला ट्राई करें.''
ये भी पढ़ें: मीरा कपूर ने टेस्टी वेजिटेरियन पारसी भोनू स्प्रेड का लुफ्त उठाया, देखकर आपके मुंह में भी आ जाएगा पानी
पिछले साल नवंबर में, नीना गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स को स्वादिष्ट ज्वार आटा पराठा वाले अपने पौष्टिक नाश्ते की एक झलक दिखाई थी. मसले हुए पनीर से भरा हुआ, पराठा प्याज, हरी सब्जियां और बटर की एक बड़ी मात्रा थी. एक्ट्रेस ने हरी चटनी और अचार जैसी दिखने वाली चीज़ के साथ इसका आनंद लिया. उसके कैप्शन में लिखा था, "ज्वार आटा, पनीर, प्याज, और साग." जो लोग नहीं जानते, उनके लिए ज्वार आटा स्वास्थ्य लाभों से भरपूर है: यह हाई फाइबर, ग्लूटेन-फ्री और प्रोटीन से भरपूर है. यहां सर्दियों के साथ, कुरकुरे, तले हुए पराठे खाने से बढ़कर कुछ नहीं है.
इससे पहले नीना गुप्ता ने पंचायत के एसोसिएट डायरेक्टर अक्षत विजयवर्गीय के लिए कुलिनरी ट्रीट बनाई थी. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में अक्षत ने कहा, 'फूड बाय नीना गुप्ता.' फिर, उन्होंने सब्जी पुलाव, पूड़ी, चना मसाला, दाल, बूंदी और रायता सहित स्वादिष्ट घर का खाना दिखाया. हमें एक्ट्रेस की यह कहते हुए एक झलक भी मिलती है कि फूड प्रीपरेशन उनके द्वारा की जाती है और इसमें से कुछ उन्होंने ही पकाया है.
कैसे बनाएं गाजर मटर पुलाव रेसिपी| How To Make Gajar Matar Pulao
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं