विज्ञापन
This Article is From Nov 26, 2020

National Cake Day 2020: आज है राष्ट्रीय केक दिवस, इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए ट्राई करें ये खास केक रेसिपी

National Cake Day 2020: हर साल 26 नवंबर को राष्ट्रीय केक दिवस मनाया जाता है. इस दिन को मनाने की शुरूआत अमेरिका से हुई थी. आज हर खुशी के मौके पर हम केक ऑर्डर करते हैं, बर्थडे पार्टीज, वेडिंग रिसेप्शन, बेबी शॉवर्स और भी बहुत कुछ हैं. ये सब सेलिब्रेशन केक के बिना अधूरे से लगते हैं.

National Cake Day 2020: आज है राष्ट्रीय केक दिवस,  इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए ट्राई करें ये खास केक रेसिपी
National Cake Day 2020: केक को बहुत तरीकों से डिजाइन किया जाता है. जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बनता है.

National Cake Day 2020: हर साल 26 नवंबर को राष्ट्रीय केक दिवस मनाया जाता है. केक दिवस मनाने की शुरूआत अमेरिका से हुई थी. इस दिन को अलग-अलग तरह के केक के साथ परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर मनाया जाता है. हर खुशी के मौके पर हम केक ऑर्डर करते हैं, बर्थडे पार्टीज, वेडिंग रिसेप्शन, बेबी शॉवर्स और भी बहुत कुछ हैं. जब हम केक को शामिल करते हैं. ये सब सेलिब्रेशन केक के बिना अधूरे से लगते हैं. केक को अंडे और अंडे के बिना दोनों तरह से बनाया जाता है. केक में अंडे, दूध, नट्स और शहद का मिश्रण इसे और अधिक स्वादिष्ट बनाने का काम करते हैं. केक का नाम लेते ही मुंह में पानी आने लगता है. केक को बहुत तरीकों से डिजाइन किया जाता है. जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बनता है. जब पहली बार केक बनाया गया था तो बहुत ही साधारण तरीके के नट्स और शहद को शामिल करके. लेकिन समय के साथ-साथ इसकी बनावट में भी बदलाव हुआ है. आज दुनिया भर में कोई भी शुभ कार्यक्रम हो वहां केक आपको आवश्य नजर आयेगा. केक डे पर लोग तरह-तरह के केक के डिजाइन और स्वाद के साथ इस दिन को मनाते हैं. तो चलिए आज हम आपको केक को खास बनाने के लिए ये टेस्टी केक रेसिपी बताते हैं.  

मॉइस्ट चॉकलेट केक रेसिपी: 

अगर आप मीठा खाने के शौकीन हैं. तो आपको ये नमी वाला यह चॉकलेट केक काफी पसंद आएगा. चॉकलेट और कॉफी के टेस्ट के साथ यह केक थोड़ा नमी वाला होता है. इस केक को पूरे पर्फेक्शन के साथ बेक किया जाता है. मुंह में पानी ला देने वाले इस केक को देखकर आप खुद को इसे खाने से रोक नहीं पाएंगे. ये खाने में बहुत ही टेस्टी होता है. रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें. 

सर्दी में हेल्दी डाइट के लिए अपने खाने में शामिल करें हेल्दी मेथी चिकन की यह रेसिपी

fudgy chocolate cake frosting

चॉकलेट और कॉफी के टेस्ट के साथ यह केक थोड़ा नमी वाला होता है.  

एगलेस ट्रफल केक रेसिपीः

एगलेस ट्रफल केक ऐसा केक है जो सभी को पसंद आयेगा. सॉफ्ट स्पन्ज,क्रीम की परत और डार्क चॉकलेट से गार्निश. आप चाहे तो इस केक को बनाकर अपने दोस्तों और परिवारवालों को भी सरप्राइज दे सकते हैं. केके रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें. 

सर्दी के सीजन को और भी बनाएंगी खास Winter Special Recipes

eggless cake recipe

सॉफ्ट स्पन्ज,क्रीम की परत और डार्क चॉकलेट से गार्निश.  

केक डिजाइनः

किसी भी सेलिब्रेन में आप केक को सबसे पहले पाएंगे. बर्थ डे हो, बेडिंग हो, एनिवर्सरी हो, या किसी बात का एचिवमेंट हर जगह केक को सबसे पहले रखा जाता है. केक को लोग अपने पसंद के अनुसार आर्डर दे कर बनवाते हैं. अब ये सिर्फ बड़े शहरों तक सीमित नहीं है आपको छोटे शहरों, बेकरी, केक शॉप में कस्टमाइज केक बनवांए जाने लगे हैं. केक में लोग अपने पसंद के कार्टून, कैरेक्टर, फैमिली फोटो, कपल फोटो आदि को लगवा के बनवाने लगे हैं. केक को उनके अलग-अलग नामों से भी जाना जाता है. जैसे, रोज, केक वेलबेट केक, इमोजी केक, कप केक, डिजाइनर केक आदि. इस केके डे पर आप भी केक आर्डर कर या बना के सेलिब्रेट करें. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.

High-Fiber Foods: हेल्दी रहने के लिए डाइट में शामिल करें, ये 6 फाइबर फूड्स

Foods To Avoid In Winter: सर्दियों के मौसम में भूलकर भी न करें इन पांच चीजों का सेवन!

Nutrients Rich Food: औषधीय गुणों से भरपूर है अमरूद, जानें ये चार अद्भुत लाभ

India's Biggest Orange: ट्विटर पर क्यों ट्रेंड कर रहा है भारत के नागपुर का संतरा, यहां जानें

Most Popular Indian Street Food: स्ट्रीट फूड खाना है पसंद तो जरूरी ट्राई करें आलू शकरकंदी चाट, यहां देखें रेसिपी वीडियो

Kartik Purnima 2020: जानें कब है कार्तिक पूर्णिमा, व्रत विधि, शुभ मूहूर्त और महत्व

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: