विज्ञापन
This Article is From Aug 25, 2023

अमुपम खेर को पसंद है महाराष्ट्रियन फूड, यहां देखें उन्होंने क्या खाया जिसे देखकर आपके मुंह में भी आ जाएगा पानी

अनुपम खेर खाने के बेहद शौकीन हैं. वो हमेशा ही ऐसी खाने की चीजों को शेयर करते हैं जिसे देखते ही आपके मुंह में भी पानी आ जाएगा. तो देखिए उन्होंने इस बार किस स्वादिष्ट खाने के मजे लिए.

अमुपम खेर को पसंद है महाराष्ट्रियन फूड, यहां देखें उन्होंने क्या खाया जिसे देखकर आपके मुंह में भी आ जाएगा पानी
अनुपम खेर को बेहद पसंद है महाराष्ट्रियन खाना.

Mumbai Street Food: भारतीय स्ट्रीट फूड ऐसे होते हैं जो अपने स्वाद और विविधताओं के लिए जाने जाते हैं. अलग-अलग क्षेत्रीय व्यंजन अपने अलग-अलग स्वाद के साथ जाने जाते हैं. लोग इनके दीवाने होते हैं इस बात में कोई शक नही हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर अनुपम खेर भी इनके दीवाने हैं और इसका सबूत हमको देखने को मिला है उनकी इंस्टाग्राम स्टोरी पर. दरअसल, अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है जिसमें तीन स्वादिष्ट और फेमस खानों की झलक दिखाई है. क्या कोई अंदाज़ा लगा सकता है कि उन्होंने क्या खाया है? क्लिप में महाराष्ट्रीयन व्यंजनों की तिकड़ी दिखाई गई. सबसे पहले साबूदाना खिचड़ी की एक छोटी सी सर्विंग देखी, जिसे करी पत्तों से सजाया गया था. उसके बगल में आधा खाया हुआ वड़ा पाव था, किनारे पर लहसुन की चटनी और मिर्च थी. आखिर में हमने कोथिम्बीर वड़ी के साथ एक प्लेट देखी, जिसके ऊपर हरी चटनी का एक छोटा कंटेनर था. एक्टर के साथ बैठा व्यक्ति मिसल पाव के मजे ले रहा था. अनुपम खेर ने वीडियो में तीन बड़े मुस्कुराते हुए इमोजी जोड़े, जिससे हम उनकी खुशी का अंदाजा लगा सकता हैं. 

Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन के खास मौके पर घर पर बनाएं नारियल मलाई बर्फी, 10 मिनट में बनकर होगी तैयार

यहां देखें स्टोरी

b91joo0g

mfh8jjhg
vmp6v8e

अगर आप भी महाराष्ट्रियन खाने के शौकीन हैं और ये खाना देखकर आपके मुंह में पानी आ गया तो चलिए आपको बताते हैं इन खास डिशेज की रेसिपी.

साबूदाना खिचड़ी

फाइबर से भरपूर साबूदाना आपको एनर्जी देता है और इसे खाने से पेट अधिक समय तक भरा हुआ महसूस होता है. इसे बनाना भी काफी आसान है. अगर आप भी इसे घर पर बनाना चाहते हैं तो इसकी रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.

मलाइका अरोड़ा नें अपनी दोस्तों के साथ मिलकर लिए सिंधी खाने के मजे, देखकर आपके मुंह में भी आ जाएगा पानी

वड़ा पाव

मुंबई का लोकप्रिय स्ट्रीट फूड वड़ा पाव खाने में बेहद लजीज होता है. महाराष्ट्र के साथ ही अब देश भर में ये डिश बनाई और खाई जाने लगी है. बच्चों हों या बड़े सभी का यह फेवरेट स्नैक है. फेमस शेफ संजीव कपूर से सीख कर आप भी इस स्नैक को आसानी से घर पर ही तैयार कर सकते हैं.  रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com