
Mosambi Ka Juice Peene Ke Fayde: तेज धूप में चलते वक्त सड़क के किनारे अगर मौसंबी के जूस की एक रेहड़ी दिख जाए तो बस मज़ा ही आ जाता है. ये जूस न केवल पीने में स्वादिष्ट होता है, बल्कि आपको कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं से दूर रखने में भी मदद कर सकता है. गर्मियों में पेट को ठंडा रखने से लेकर इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए इस जूस का सेवन किया जा सकता है. मौसंबी विटामिन सी, पोटेशियम, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर है, तो चलिए जानते हैं रोजाना इसके जूस को पीने से शरीर को क्या फायदे हो सकते हैं.
What Are The Benefits Of Mosambi Juice | Mosambi Juice Pine Ka Sahi Time | Mosambi Juice Pine Se Kya Fayda Hota Hai
मौसंबी के जूस के फायदे
इम्यूनिटी: मौसंबी का जूस विटामिन सी से भरपूर है, जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाने में मदद कर सकता है. नियमित रूप से इस जूस का सेवन सर्दी, खांसी और वायरल संक्रमणों से बॉडी को दूर रखने में मदद कर सकता है.
इसे भी पढ़ें: क्या सब्जा के बीज का पानी रोज पीना अच्छा है?
पाचन: मौसंबी में प्राकृतिक एंजाइम्स पाए जाते हैं, जो पेट को ठीक रखने में मदद कर सकते हैं. अगर आप गैस, अपच या कब्ज जैसी समस्याओं से परेशान रहते हैं, तो जूस का सेवन आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.
वजन: मौसंबी का जूस कैलोरी में कम और पोषक तत्वों में ज्यादा होता है. यह पेट को देर तक भरा हुआ रखता है, जिससे भूख कम लगती है और ओवरईटिंग से बचा जा सकता है. अगर आप वजन कम करना चाहते हैं तो इस जूस को अपने रूटीन में शामिल कर सकते हैं.
ब्लड प्रेशर: मौसंबी के जूस में पोटेशियम की अच्छी मात्रा पाई जाती है, जो हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में सहायक है. इसका सेवन दिल की सेहत को बेहतर बनाता है और दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा कम कर सकता है.
Watch Video: Gurudev Sri Sri Ravi Shankar Podcast: Stress, Anxiety, Relationship | तनाव कैसे दूर करें
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं