Midnight Cravings: रकुल प्रीत सिंह सोशल मीडिया पर बिग फूडी एक्ट्रेस में से एक हैं, और इसका सबूत हमने कई बार देखा है. एक्ट्रेस अपनी फिटनेस का भी खास ख्याल रखती हैं. लेकिन वो अपने खाने के शौक से भी कोई समझौता नहीं करती. हेल्दी बाउल से लेकर डेसर्ट तक, एक्ट्रेस को एक्सप्लोर करना पसंद है और हम उसे इंस्टाग्राम पर स्निपेट्स साझा करने के लिए प्यार करते हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने जो पोस्ट शेयर किया हैं उससे आप खुद को रिलेट कर सकते हैं. मिड नाइट क्रेविंग हम सभी को होती है और रकुल भी उन्हीं में से एक है. रकुल ने देर रात की क्रेविंग के लिए कुछ स्वादिष्ट वेजी और शुगर-फ्री आइसक्रीम खाईं.
एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा फैमिली के साथ उसी की एक तस्वीर भी साझा की. आइसक्रीम के फ्लेवर में एक्सप्रेसो, कोकोनट, वनिला और हेज़लनट शामिल थे. तस्वीर के साथ, उसने एक सर्वे किया जिसमें पूछा गया - "क्या आप मिडनाइट क्रेविंग से रिलेट हैं?" हमारा उत्तर बहुत स्पष्ट है. यहां देखें पोस्ट:
एक्ट्रेस करीना कपूर खान के बेटे तैमूर ने खाया अपनी मां का फेवरेट फूड-Here's Proof
आप रकुल प्रीत के इस पोस्ट से कितना रिलेट हैं हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं