विज्ञापन
This Article is From Dec 20, 2022

Midnight Cravings: एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह की मिडनाइट क्रेविंग से आप खुद भी कर सकते हैं रिलेट, यहां देखें पोस्ट

Rakul Preet Singh: हाल ही में एक्ट्रेस ने जो पोस्ट शेयर किया हैं उससे आप खुद को रिलेट कर सकते हैं. मिड नाइट क्रेविंग हम सभी को होती है और रकुल भी उन्हीं में से एक है.

Midnight Cravings: एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह की मिडनाइट क्रेविंग से आप खुद भी कर सकते हैं रिलेट, यहां देखें पोस्ट
Midnight Cravings: हेल्दी बाउल से लेकर डेसर्ट तक, एक्ट्रेस को एक्सप्लोर करना पसंद है.

Midnight Cravings: रकुल प्रीत सिंह सोशल मीडिया पर बिग फूडी एक्ट्रेस में से एक हैं, और इसका सबूत हमने कई बार देखा है. एक्ट्रेस अपनी फिटनेस का भी खास ख्याल रखती हैं. लेकिन वो अपने खाने के शौक से भी कोई समझौता नहीं करती. हेल्दी बाउल से लेकर डेसर्ट तक, एक्ट्रेस को एक्सप्लोर करना पसंद है और हम उसे इंस्टाग्राम पर स्निपेट्स साझा करने के लिए प्यार करते हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने जो पोस्ट शेयर किया हैं उससे आप खुद को रिलेट कर सकते हैं. मिड नाइट क्रेविंग हम सभी को होती है और रकुल भी उन्हीं में से एक है. रकुल ने देर रात की क्रेविंग के लिए कुछ स्वादिष्ट वेजी और शुगर-फ्री आइसक्रीम खाईं. 

एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा फैमिली के साथ उसी की एक तस्वीर भी साझा की. आइसक्रीम के फ्लेवर में एक्सप्रेसो, कोकोनट, वनिला और हेज़लनट शामिल थे. तस्वीर के साथ, उसने एक सर्वे किया जिसमें पूछा गया - "क्या आप मिडनाइट क्रेविंग से रिलेट हैं?" हमारा उत्तर बहुत स्पष्ट है. यहां देखें पोस्ट: 

एक्ट्रेस करीना कपूर खान के बेटे तैमूर ने खाया अपनी मां का फेवरेट फूड-Here's Proof

vj7du38g

 

हम सभी जब भी बाहर से खाना ऑर्डर करते हैं. या घर पर कुछ स्पेशल बनाते हैं, तो कई बार खाना बच जाता है और उसे हम सभी स्टोर करके अगले दिन के खाने के लिए रख लेते हैं. क्योंकि लेफ्टओवर फूड मिड नाइट क्रेविंग के लिए बेस्ट ऑप्शन बनता है. तो वहीं जब रेफ्रिजरेटर खोलने पर कुछ नहीं मिलता तो निराशा हाथ लगती है. क्या आप भी ऐसा ही करते हैं.

आप रकुल प्रीत के इस पोस्ट से कितना रिलेट हैं हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Rakul Preet Singh, Rakul Preet Singh Food, Rakul Preet Singh Midnight Craving, Midnight Cravings, रकुल प्रीत सिंह, रकुल प्रीत सिंह Instagram, रकुल प्रीत सिंह की फोटो, Bollywood New
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com