Masala Chai Benefits: कई चाय ऐसी भी है जो सेहत के लिए काफी फायदेमंद मानी जाती हैं.
खास बातें
- आज चाय की कई वैरायटी उपलब्ध हैं.
- चाय लवर्स को तो बस चाय पीने का मौका चाहिए.
- मसाला चाय को सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है.
Masala Chai Drinking Benefits: हममें से ज्यादातर लोगों के दिन की शुरूआत ही एक कप गर्म चाय के साथ होती है. कुछ लोग तो ये तक बोलते हैं कि सुबह आंख खुलते ही चाय न मिले तो पूरा दिन आलस भरा रहता है. कई लोग आलस दूर करने के लिए तो कई लोग तनाव और थकान को दूर करने के लिए चाय पीते हैं. चाय लवर्स को तो बस चाय पीने का मौका चाहिए. आज चाय की कई वैरायटी उपलब्ध हैं, जिनमें ग्रीन टी, येलो टी, ब्लैक टी और मसाला टी शामिल है. कई चाय ऐसी भी है जो सेहत के लिए काफी फायदेमंद मानी जाती हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही चाय के बारे में बता रहे हैं जिसे मसाला चाय कहते हैं. दरअसल मसाला चाय में कई मसाले जैसे लौंग, इलायची, अदरक, तुलसी आदि का इस्तेमाल किया जाता है जो सेहत के लिए गुणकारी माने जाते हैं.
मसाला चाय पीने के फायदेः (Masala Chai Peene Ke Fayde)
1. पाचनः