विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2024

शख्स ने छाछ से बनाया पास्ता, वायरल हुआ वीडियो, तो लोग बोले भाई इससे अच्छा तो जहर... देखें Video

सूरत के एक स्ट्रीट वेंडर ने छाछ से बनाया पास्ता. वीडियो वायरल हुआ तो पास्ता प्रेमियों से पॉजिटिव रिएक्शन नहीं मिला. कई लोगों ने सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट किए.

शख्स ने छाछ से बनाया पास्ता, वायरल हुआ वीडियो, तो लोग बोले भाई इससे अच्छा तो जहर... देखें Video
इंस्टाग्राम पर वायरल एक वीडियो में छाछ पास्ता की तैयारी को दिखाया गया है.

पास्ता एक इटालियन डिश है, जिसे दुनिया भर के लोग पसंद करते हैं. यह कई शेप में आता है जैसे स्पेगेटी, पेने, फ्यूसिली, लिंगुइन, रैवियोली और भी बहुत साले. मैरिनारा, अल्फ्रेडो, पेस्टो, बोलोग्नीज और अन्य सॉस के साथ पास्ता फूड लवर्स के दिलों में एक खास जगह रखता है. हालांकि, आज के एक्सपेरिमेंट युग में हमने पास्ता बनाने की एक अनोखी रेसिपी देखी है. अक्सर हमने फेरेरो रोचर पास्ता, बिरयानी पास्ता और यहां तक कि सुशी पास्ता जैसे यूनिक मिश्रण देखे हैं. इस चलन में सबसे नया नाम बटरमिल्क पास्ता है. हां, आपने सही पढ़ा है. इंस्टाग्राम पर वायरल एक वीडियो में इसकी तैयारी को दिखाया गया है, जिससे पास्ता प्रेमियों का मन उठ गया.

वीडियो की शुरुआत विक्रेता द्वारा कड़ाही में पास्ता और पानी डालने से होती है. फिर, छाछ और कई मसाले जैसे मैगी मसाला और लाल मिर्च पाउडर मिलाया जाता है. फिर कसा हुआ पनीर अच्छी तरह हिलाते हुए मिश्रण में मिलाया जाता है. डिश के ऊपर एक और मसाला डाला जाता है. एक बार स्थिरता आ जाने पर पास्ता को एक कटोरे में परोसा जाता है.

यहां देखें वायरल वीडियो:

हालांकि वीडियो को 135K बार देखा गया, लेकिन फूड लवर्स इस एक्सपेरिमेंट से खुश नहीं है.

एक यूजर ने लिखा, “कम्यूनिटी गाइडलाइन्स की वजह से चुप हूं”

एक दूसरे यूजर ने कहा, “जहर ही खालो ना सीधे ये खाने से तो बेहतर ही होगा."

किसी ने पूछा, "आप ऐसे व्यंजनों का प्रचार क्यों कर रहे हैं?"

एक दूसरे व्यक्ति ने सवाल किया, “कौन है ये लोग कहां से आते हैं ये? "

“ये फूड और हेल्थ सेफ्टी वाले इन लोगो की जांच नहीं करते क्या” एक कमेंट में लिखा गया.

एक शख्स ने कहा, “दो चीजों को साथ में अच्छे से खराब कर दिया."

क्या आप कभी बटरमिल्क पास्ता आजमाएंगे?

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com