इंटरनेट एक ऐसी जगह बन गया है जहां से कुछ नहीं छिपा है. खासतौर से लोगों की छिपा हुआ टैलेंट भी अब बाहर आ रहा है. फिर वो चाहे खाने की चीजों के साथ किए गए अजीबो-गरीब एक्सपेरिमेंट हो या फिर किसी का कोई ऐसा स्किल जिसे देखकर हर कोई हैरान रह जाए. कुछ दिनों पहले ही इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक शख्स अपने सिर पर फ्रिज रखकर साइकिल चलाता हुआ नजर आ रहा था. जिसे देखकर लोग न सिर्फ हैरान हुए थे बल्कि जमकर तारीफ भी की थी. वाकई ये काबिले तारीफ था. साइकिल चलाते हुए इतने भारी फ्रिज को सिर पर रखकर बैलेंस करना एक इंपॉसिबल काम लगता है जो इस शख्स ने कर दिखाया, पूरी स्टोरी के लिए यहां क्लिक करें.
अब इसी से मिलता जुलता एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स ब्रेड को सिर पर रखकर साइकिल चलाता नजर आ रहा है. अब आप कहेंगे कि ये तो आसान है, लेकिन रूकिए इसमें एक ब्रेड नही हैं. बल्कि ब्रेड के लोफ हैं वो भी 2 ट्रे. हम सभी ने इसके पहले फूड ट्रकों को ब्रेड, दूध और दही जैसी चीजों को हमारे नजदीकी किराने की दुकानों तक पहुंचते देखा होगा? लेकिन कई बार छोटी जगहों पर ये डिलिवरी बाइक से की जाती है. लेकिन, इस वीडियो में एक डिलीवरी पर्सन को साइकिल पर पैडल मारते हुए अपने सिर पर ब्रेड्स के एक बड़े रैक को बैलेंस करते हुए दिखाया गया है. यह लगभग असंभव लग सकता है, लेकिन मिस्र का यह व्यक्ति अपने बेहतरीन बैलेंस टैलेंट से इंटरनेट पर लोगों का ध्यान खींच रहा है.
वीडियो में मिस्र के काहिरा का एक शख्स सड़क पर कुशलता से साइकिल चलाता नजर आ रहा है. उसके सिर पर ब्रेड की लोफ्स से लदी दो लकड़ी का रैक हैं. वह लकड़ी के रैक को अपने हाथों से सहारा दिए हुए अपना बैलेंस बनाए हुए है.
यहां देखें वीडियो
बता दें कि इस वीडियो को अब तक पांच लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. कमेंट्स में अब तक सैकड़ों लोगों ने इस शख्स की तारीफ की है.
एक यूजर ने लिखा, "बिना हाथों के स्टीयरिंग, सिर पर ब्रेड की रैक, ट्रैफिक में भी बैलेंस बनाया हुआ है. एक बहु-प्रतिभाशाली! उम्मीद है, वह अपनी साइकिल पर जो भी कोशिश करेगा उसे सफलता मिलेगी.''
एक दूसरे व्यक्ति ने कहा, "हमेशा मिस्र में! ये लोग अद्भुत पेशेवर हैं और काहिरा में ट्रैफिक के बीच साइकिल चला रहे हैं!”
एक व्यक्ति ने कमेंट किया: " मैं शायद दूर से भी उन सारी ब्रेड्स को बैलेंस नहीं कर सकता और ट्रैफिर और गड्ढों से तो बिल्कुल भी नही."
एक यूजर ने पूछा, "क्या वह फोन पर भी बात कर रहा है?"
इस वीडियो को देखकर आपको क्या लगता है? हमें कमेंट कर के जरूर बताएं.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं