विज्ञापन
This Article is From Oct 17, 2023

Hair Care: लाख कोशिशों के बाद भी नहीं बढ़ रहे बाल, तो आज से शुरू कर दें इन 3 चीजों का...

Hair Growth Diet: बाल पतले, कमजोर और बेजान नजर आने लगे हैं तो इन चीजों को कर दें खाना शुरू. कुछ ही दिनों में आपके बाल मजबूत, शाइनी और लंबे नजर आने लगेंगे.

Hair Care: लाख कोशिशों के बाद भी नहीं बढ़ रहे बाल, तो आज से शुरू कर दें इन 3 चीजों का...
Lambe Baal: बालों को सेहतमंद रखने के लिए पोषण की आवश्यकता होती है.

Hair Growth Diet in Hindi: मौसम में बदलाव होते ही सबसे ज्यादा असर बालों पर पड़ता है. सर्द हवाएं बालों में नमी का कारण बनती हैं. जिससे बालों में ड्रैंड्रफ की समस्या काफी देखने को मिलती है. ड्रैंड्रफ के चलते बालों में खुजली, बाल झड़ना बालों का पतला होना आदि साफ देखा जा सकता है. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि बालों को बढ़ाने (How To Get Long Hair) और मजबूत बनाने के लिए आपकी डाइट कितनी जरूरी है. असल में जैसे हमारे शरीर को सेहतमंद रखने के लिए पोषण की जरूरत होती है. वैसे ही बालों को हेल्दी (Healthy Hair)  रखने के लिए पोषण जरूरी होता है. क्योंकि हम बाहर से तो मार्केट में मिलने वाले हेयर प्रोड्क्ट का इस्तेमाल कर बालों को हेल्दी रख सकते हैं. लेकिन उनको अंदर से कैसे रखेंगे. तो बालों की ग्रोथ के लिए आप अपनी डाइट में इन चीजों को शामिल कर सकते हैं,

इन चीजों को डाइट में करें शामिल- Eat These 3 Foods For Hair Growth:

1. अंडा-

अंडे को प्रोटीन का सबसे अच्छा सोर्स माना जाता है. आपको बता दें कि अंडे का सेवन सेहत के लिए अच्छा माना जाता है. अंडे में प्रोटीन के अलावा कई पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर के अलावा बालों की ग्रोथ के लिए अच्छा माना जाता है. आप बालों में अंडे का पैक बना कर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- Almond Butter Vs Peanut Butter: ऑलमंड बटर और पीनट बटर में सेहत के लिए कौन है ज्यादा बेहतर, यहां जानें...

Latest and Breaking News on NDTV

2. एवोकाडो-

एवोकाडो एक ऐसा फ्रूट है जिसे ब्रेकफास्ट में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. एवोकाडो में विटामिन ई पाया जाता है, जो पीएच लेवल को बैलेंस करने और बालों को हेल्दी रखने में मददगार है. आप ब्रेकफास्ट में एवोकाडो को शामिल कर बालों को लंबा और मजबूत बना सकते हैं.

ये भी पढ़ें-एक चम्मच हल्दी में मिलाकर लगा लें ये चीज, सफेद बाल जड़ से हो जाएंगे काले, कभी नहीं लगाना पड़ेगा कलर

3. संतरा-

संतरा एक ऐसा फल है जो हर मौसम में आसानी से आपको मार्केट में मिल जाएगा. संतरे को विटामिन सी का सबसे अच्छा सोर्स माना जाता है. विटामिन सी शरीर की इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के साथ आपके बालों को भी मजबूत बनाने में मदद कर सकता है. आप संतरे के फल, जूस को डाइट में शामिल कर सकते हैं. 

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com