
Benefits Of Kinnow: किन्नू एक खट्टा-मीठा फल है जिसे स्वाद और सेहत से भरपूर माना जाता है.
खास बातें
- किन्नू में विटामिन सी अच्छी मात्रा में पाया जाता है.
- किन्नू से पाचन को बेहतर रख सकते हैं.
- किन्नू एनर्जी के लिए अच्छा माना जाता है.
Kinnow Fruit Benefits In Hindi: सर्दियों के मौसम में बहुत से मौसमी फल आते हैं. और उन्हीं में से एक है किन्नू. किन्नू एक खट्टा-मीठा फल है जिसे स्वाद और सेहत से भरपूर माना जाता है. किन्नू दिखने में बिल्कुल संतरे जैसा है. इस फल को पंजाब में फलों के राजा के रूप में जाना जाता है. ये फल दो तरह के साइट्रस किस्मों- किंग (साइट्रस नोबिलिस) और विलो लीफ(साइट्रस एक्स डेलिसियोसा) में पाया जाता है. आपको बता दें कि किन्नू (Kinnu Ke Fayde) में मौजूद विटामिन सी, एंटीऑक्सीडेंट्स, मैग्नीशियम, ग्लूकोज, फ्रुक्टोज, सुक्रोज और कार्ब्स सेहत के लिए अच्छे माने जाते हैं. रोजाना किन्नू का सेवन कर शरीर को कई लाभ मिल सकते हैं. तो चलिए जानते है इस फल को खाने से होने वाले फायदे.
किन्नू खाने के फायदे- Kinnow Khane Ke Fayde:
1. डाइजेशन-
यह भी पढ़ें
रजनीकांत को 'थलाइवा' तो विजय को 'तलपति' कहकर बुलाते हैं फैंस, क्या आप जानते हैं अपने फेवरेट साउथ स्टार का पॉपुलर निकनेम
बाहुबली की देवसेना अनुष्का शेट्टी का बदल गया है पूरा लुक, लेटेस्ट फोटो देख फैंस हुए हैरान
बॉक्स ऑफिस नहीं यूट्यूब की 'पठान' बनी साउथ की हिंदी डब फिल्म 'खूंखार', मिले इतने व्यूज की बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड
सर्दियों के मौसम में पाचन संबंधी समस्या काफी परेशान करती है. ऐसे में आप अपनी डाइट में किन्नू को फल के रूप में या जूस के रूप में शामिल कर सकते हैं. इसमें मौजूद गुण पाचन को बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं.
Hemoglobin लेवल को बढ़ाने के लिए रोज खाएं Iron से भरपूर ये 5 चीजें, नहीं होगी एनीमिया की समस्या

सर्दियों के मौसम में पाचन संबंधी समस्या काफी परेशान करती है. Photo Credit: iStock
2. सीने में जलन-
ठंड के मौसम में कई लोगों में सीने में जलन की समस्या देखी जाती है. ये जलन एसीडिटी के जलते भी हो सकती है. किन्नू में पाए जाने वाले गुण एसिडिटी को कम कर पेट की जलन को दूर करने में मदद कर सकते हैं.
Cooking Tips: डाइट में शलजम को शामिल करने के 5 आसान और बेहतरीन तरीके
3. इम्यूनिटी-
बदलते मौसम में हमारी इम्यूनिटी काफी कमजोर पड़ जाती है. जिसके चलते हम जल्दी-जल्दी बीमार पड़ते हैं. इम्यूनिटी को मजबूत बनाने और शरीर को सेहतमंद रखने के लिए आप किन्नू को डाइट में शामिल कर सकते हैं. किन्नू को विटामिन सी का अच्छा सोर्स माना जाता है, विटामिन सी इम्यूनिटी को बढ़ाने में मददगार है.
4. कोलेस्ट्रॉल-
किन्नू खराब कोलेस्ट्रॉल के प्रभाव को कम करने में मदद कर सकता है. खराब कोलेस्ट्रॉल बढ़ने से हार्ट संबंधी समस्या का खतरा बढ़ जाता है. हार्ट को हेल्दी रखने के लिए आप किन्नू को डाइट में शामिल कर सकते हैं.
5. एनर्जी-
अगर आप शरीर में एनर्जी की कमी महसूस करते हैं, तो आप किन्नू को डाइट में शामिल कर सकते हैं. किन्नू में कार्बोहाइड्रेट, ग्लूकोज, फ्रक्टोज और सुक्रोज पाया जाता है, जो एनर्जी को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.