Okra Eating Benefits In Hindi: भिंडी एक ऐसी सब्जी है जिसे खाना हर कोई पसंद करता है. हरी सब्जियों को सेहत के लिए कितना फायदेमंद माना जाता है ये किसी से भी छिपा नहीं है. भिंडी भी एक (Lady Finger Benefits) हरी सब्जी है जो सेहत के गुणों से भरपूर है. भिंडी को अंग्रेजी में लेडी फिंगर और ओकरा (Okra) के नाम से भी जाना जाता है. भिंडी में विटामिन्स, मिनरल, फ्लोएट और कैल्शियम सहित कई पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर को कई समस्याओं से बचाने में मदद कर सकते हैं. भिंडी में पाए जाने वाले गुण वजन को कंट्रोल करने में मदद कर सकते हैं. भिंडी को डाइट में कई तरह से शामिल कर सकते हैं.
भिंडी खाने के फायदे- (Bhindi Khane Ke Fayde)
1. मोटापा-
भिंडी में एंटी-ओबेसिटी गुण पाया जाता है, जो वजन को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है. अगर आप वजन को कम करना चाहते हैं तो भिंडी को डाइट में शामिल कर सकते हैं.
ये भी पढ़े- बैड कोलेसट्रॉल को कम करने के लिए इस सीड्स का ऐसे करें इस्तेमाल, कंट्रोल में रहेगा...
2. डायबिटीज-
डायबिटीज रोगियों के लिए फायदेमंद है भिंडी का सेवन. भिंडी में पाया जाने वाला यूजेनॉल, डायबिटीज और शुगर के लेवल को कम करने में मदद कर सकता है. अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं तो भिंडी के पानी का सेवन कर सकते हैं.
3. स्किन-
भिंडी में विटामिन-सी, एंटीऑक्सीडेंट जैसे गुण पाए जाते हैं, जो स्किन को हेल्दी रखने में मदद कर सकते हैं. भिंडी के सेवन से स्किन संबंधी समस्याओं को दूर करने में मदद मिल सकती है.
4. पेट के लिए-
भिंडी में फाइबर के गुण पाए जाते हैं, जो पेट को स्वस्थ रखने और पाचन को बेहतर करने में मदद कर सकता है. पेट संबंधी समस्याओं को दूर करने में मददगार है भिंडी का सेवन.
Is Flaxseed Good for Health? | Benefits of Eating Flaxseeds Daily | अलसी खाने के फायदे, हड्डियों लिए
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं