
Kali Mirch Khane Ke Fayde: काली मिर्च को मसालों की रानी भी कहा जाता है. इसमें मौजूद औषधीय गुण शरीर को कई चमत्कारी लाभ पहुंचाने में फायदेमंद हैं. विटामिन ए, विटामिन ई, विटामिन के, विटामिन सी और विटामिन बी6, थायमीन, नियासिन, सोडियम और पोटैशियम जैसे कई तरह के पोषक तत्वों से भरपूर ये मसाला शरीर को रोगों से दूर रखने में मदद कर सकता है. ऐसे में अगर आप रोजाना काली मिर्च का सेवन करते हैं तो शरीर को कई बड़े लाभ मिल सकते हैं. बिना किसी देरी के चलिए जानते हैं किन लोगों को करना चाहिए इसका सेवन.
Kali Mirch Kyon Khana Chahie | Kali Mirch Ke Kya Kya Fayde Hain | Kali Mirch Khane Se Kya Fayda Hota Hai
काली मिर्च के फायदे
रोग प्रतिरोधक क्षमता: काली मिर्च एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन सी से भरपूर होती है. इसका सेवन शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाकर मौसमी बीमारियां जैसे सर्दी और खांसी से दूर रखने में मदद कर सकता है.
इसे भी पढ़ें: वर्कआउट के बाद ब्रोकली खा सकते हैं?
वजन: अगर आप वेट लॉस करना चाहते हैं, तो काली मिर्च का सेवन आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. इसमें मौजूद पाइपरिन और एंटीओबेसिटी प्रभाव वजन को कंट्रोल करने में मदद कर सकते हैं.
स्किन: काली मिर्च में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को जवान बनाए रखने में मदद कर सकते हैं. स्किन से जुड़ी समस्याओं से राहत पाने के लिए भी इसका सेवन फायदेमंद हो सकता है.
पेट: काली मिर्च में मौजूद पाइपेरिन नामक यौगिक पाचन क्रिया को तेज करता है और पेट में गैस, कब्ज और अपच जैसी दिक्कतों से राहत दिला सकता है. जिन लोगों को पेट से जुड़ी समस्याएं रहती हैं उनके लिए काली मिर्च का सेवन लाभदायक हो सकता है.
डायबिटीज: अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं, तो काली मिर्च का सेवन आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. क्योंकि इसमें एंटी-हाइपरग्लाइसेमिक एजेंट होते हैं, जो रक्त में ग्लूकोज की मात्रा को कम करने में मदद कर सकते हैं.
स्ट्रेस: काली मिर्च में कुछ ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो ब्रेन फंक्शन को बेहतर बनाते हैं और याददाश्त को तेज करते हैं. इसका सेवन मेंटल हेल्थ को ठीक रखकर तनाव को कम करने में मदद कर सकते हैं.
Watch Video: Gurudev Sri Sri Ravi Shankar Podcast: Stress, Anxiety, Relationship | तनाव कैसे दूर करें
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं