विज्ञापन

रोजाना काली मिर्च खाने से क्या होता है?

Kali Mirch Ke Fayde: आइए जानते हैं काली मिर्च खाने के बड़े फायदे क्या हैं और किन लोगों को जरूर करना चाहिए इसका सेवन.

रोजाना काली मिर्च खाने से क्या होता है?
काली मिर्च खाने से कौन सी बीमारी दूर होती है?

Kali Mirch Ke Fayde: काली मिर्च को मसालों की रानी कहा जाता है, जो न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाती है, बल्कि कई औषधीय गुणों से भी भरपूर है जो सेहत के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं. छोटी सी दिखने वाली यह काली दानेदार चीज शरीर को अंदर से मजबूत बनने में बेहद मददगार साबित हो सकती है, यह पाचन को दुरुस्त बनाने से लेकर स्किन को चमकदार बनाने में बेहद लाभदायक है. आइए जानते हैं काली मिर्च खाने के बड़े फायदे क्या हैं और किन लोगों को जरूर करना चाहिए इसका सेवन.

काली मिर्च के फायदे क्या हैं?

पाचन: काली मिर्च में पाइपरिन नामक तत्व पाया जाता है, जो पाचन रसों के स्राव को बढ़ाता है, जिससे खाना अच्छे से पचता है और गैस, पेट दर्द या कब्ज जैसी समस्याओं से राहत मिलती है. अगर आप पेट से जुड़ी दिक्कतों से परेशान रहते हैं तो काली मिर्च खाना आपके लिए लाभदायक हो सकता है.

इसे भी पढ़ें: आंवला और शहद मिलाकर खाने से क्या होता है?

इम्यूनिटी: काली मिर्च में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो शरीर को संक्रमण से बचाने में मदद कर सकते हैं. नियमित रूप से इसका सेवन करने से सर्दी-जुकाम, खांसी और वायरल बुखार जैसी समस्याओं से राहत पाई जा सकती हैं. काली मिर्च को शहद या अदरक के साथ लेने से इम्यून सिस्टम को और भी मजबूत किया जा सकता है.

स्किन: काली मिर्च एंटी-ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर है, जो स्किन को हेल्दी रखने में मदद कर सकते हैं.  स्किन से जुड़ी समस्याओं से राहत पाने के लिए भी काली मिर्च का सेवन फायदेमंद साबित हो सकता है. 

वजन: अगर आप वेट लॉस करना चाहते हैं, तो काली मिर्च का सेवन आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. इसमें मौजूद पाइपरिन और एंटीओबेसिटी प्रभाव वजन को कंट्रोल करने में मदद कर सकते हैं. वजन घटाने के लिए इसका सेवन उपयोगी हो सकता है.

Watch Video: 

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com