विज्ञापन

जामुन के बीजों को बेकार समझकर फेंक देते हैं आप, जान लीजिए उसके अनगिनत फायदे

Jamun Seeds Benefits: लेकिन क्या आपको पता है कि जामुन की गुठली जिसे आप बेकार समझकर फेंक देते हैं वो बीज कई हर्बल गुणों से भरपूर होते हैं और इसका सेवन करने के कई फायदे भी होते हैं. आइए जानते हैं जामुन के बीजों का सेवन करने के फायदे. 

जामुन के बीजों को बेकार समझकर फेंक देते हैं आप, जान लीजिए उसके अनगिनत फायदे
Jamun Seeds Benefits: जामुन के बीज खाने के फायदे.

Jamun Seeds Benefits: गर्मियों के मौसम में आने वाला जामुन खाने में स्वादिष्ट और कई ऐसे पोषक तत्वों से भरपूर होता है जो सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है. जामुन में पाए जाने वाले पोषक तत्वों की बात करें तो ये विटामिन सी, आयरन, पोटैशियम, फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट्स, ग्लुकोज, फ्रैक्टोज, कैल्शियम और मैग्नीशियम जैसे कई पोषक तत्वों से भरपूर होता है. अमूमन लोग जामुन को खाकर उसके बीजों को फेंक देते हैं. लेकिन क्या आपको पता है जिसे आप बेकार समझकर फेंक देते हैं वो बीज कई हर्बल गुणों से भरपूर होते हैं और इसका सेवन करने के कई फायदे भी होते हैं. आइए जानते हैं जामुन के बीजों का सेवन करने के फायदे. 

जामुन के बीज का सेवन करने के फायदे ( Jamun Seeds Health Benefits)

बेल का जूस पीने के इन 6 फायदों को जान जाएंगे तो गर्मियों में एक दिन भी बिना पिए रह नहीं पाएंगे

ब्लड शुगर

जामुन के बीजों में पाए जाने वाले तत्व आपके ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद कर सकते हैं. जामुन के बीज में ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो इंसुलिन के प्रोडक्शन को बढ़ाते हैं.

पेट के लिए फायदेमंद 

जामुन के बीज फाइबर से भरपूर होते हैं. ऐसे में जिन लोगों को पेट से जुड़ी समस्या होती है उनके लिए जामुन के बीजों का सेवन फायदेमंद हो सकता है. जामुन के बीजों के पाउडर का सेवन पाचन तंत्र और गट हेल्थ को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है.

हाई ब्लड प्रेशर 

जामुन के बीजों में एलेजिक नामक एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जो हाई बीपी को कंट्रोल करने में मदद कर सकते हैं.   

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: