
आम दिनों र्में दाल सब्जी और रोटी हमारे खाने का हिस्सा होते हैं. मगर कोई खास अवसरों पर हम बढ़िया भोजन की तरफ रूख करते हैं. भारत में कोई त्योहार हो या फिर कोई धार्मिक आयोजन हो, हम सादी रोटी की जगह फ्राइड पूरी खाना पसंद करते हैं. पूरी को अलग-अलग तरीकों से बनाया जा सकता है - आटा पूरी, कुट्टू पूरी, दाल बेड़मी पूरी और इन सभी पूरियों को हम बेहद चाव से खाते हैं. आलू की सब्जी इन सभी पूरियोंं का स्वाद भी बढ़ा देती है. आलू की सब्जी और पूरी सबसे पारंपरिक और प्रिय भारतीय भोजन में से एक है. लेकिन, क्या आपको मालूम है कि इन दोनों को मिलाकर भी एक व्यंजन तैयार किया जा सकता है. जी हां, हमने आपके लिए आलू की पूरी की एक लाजवाब रेसिपी ढूंढ निकाली है जिसका मजा आप बिना आलू की सब्जी के भी ले सकते हैं.
आलू की सब्जी भारतीय घरों में बनाई जाने वाली सबसे आम सब्जी है. इस सब्जी की बहुमुखी प्रतिभा का पता इसके बेहतरीन स्वाद से लगाया जा सकता है. ऐसी बहुत सी चीजें हैं जिन्हें आप आलू के साथ बना सकते हैं और पारंपरिक रूप में को बनाने के कई अन्य तरीकें है. वहीं आलू की पूरी बनाने के लिए आपको सिर्फ़ मैश किए हुए आलू के मिश्रण को आटे में मिलाना है और जिसके बाद आप इस आटे से लज़ीज़ और स्वादिष्ट पूरियां तैयार कर सकते हैं, आपको यह पूरी खाने में बेहद ही स्वाद लगेंगी. तो देर किस बात की चलिए डालते हैं एक नजर आलू परी की रेसिपी पर:
आलू की पूरी की रेसिपी
सामग्री
2 कप साबुत गेहूं का आटा
2 बड़े चम्मच सूजी
4 आलू - कद्दूकस किया हुआ या मैश किया हुआ
आधा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
आधा चम्मच अमचूर पाउडर
आधा चम्मच गरम मसाला
नमक स्वादानुसार
बनाने की विधि -
1: गेहूं का आटा और मसला हुआ आलू मिलाएं. पूरी को क्रिस्पी बनाने के लिए इसमें सूजी मिलाएं.
2: इसमें गरम मसाला, लाल मिर्च पाउडर, अमचूर पाउडर और नमक डालें. इसके अलावा, 2 चम्मच तेल डालें ताकि अंदर से पूरी नरम हो जाए और फूली हुई हो.
3: सभी चीजों को मिलाएं. पानी की मदद से, आटा गूंध लें. आटा गूंथने के बाद इसे कुछ देर के लिए एक तरफ रख दें ताकि यह सेट हो जाए.
4: आटे से छोटी बॉल्स बनाकर छोटी पूरियां बना लें.
5: एक गहरी कढ़ाही में तेल गरम करें. एक-एक कर सभी पूरियों को तलें, जब तक कि यह पूरी तरह फूल न जाए.
बस! आपकी आलू की पूरी तैयार है. आप इस मजेदार पूरी को चाय के साथ है, चटनी या अपनी पसंद के अचार के साथ खा सकते हैं. अगर अभी भी इसे एक करी के साथ खाना चाहते हैं, तो आप ऐसा भी कर सकते हैं.
Protein-Rich Diet: इन 5 स्मार्ट तरीकों से अपने फेवरेट राइस को बनाएं प्रोटीन पैक्ड
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं