विज्ञापन

आज क्या बनाऊं: स्वाद ही नहीं पेट को भी सही रखने का काम करती है खिचड़ी, नोट करें आसान और स्वादिष्ट रेसिपी

Moong Dal Ki Khichdi: क्या आप भी लंच या डिनर में कुछ पौष्टिक और हेल्दी खाना चाहते हैं, तो मूंग दाल की खिचड़ी को ट्राई कर सकते हैं.

आज क्या बनाऊं: स्वाद ही नहीं पेट को भी सही रखने का काम करती है खिचड़ी, नोट करें आसान और स्वादिष्ट रेसिपी
Moong Dal Ki Khichdi: कैसे बनाएं मूंग दाल खिचड़ी.

Moong Dal Ki Khichdi Recipe In Hindi: जब भी कुछ लाइट और टेस्टी खाने का मन होता है तब खिचड़ी हमारे बचाव में आती है. खिचड़ी को सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. क्योंकि इसे दाल, चावल के साथ बनाया जाता है. अक्सर जब हम बीमार होते तब डॉक्टर हमें खिचड़ी खाने की सलाह देते हैं. गर्मियों का मौसम में चल रहा है ऐसे में पेट से जुड़ी समस्याएं भी कई लोगों में देखने को मिलती हैं. अगर आप भी अपने पेट को हेल्दी रखना चाहते हैं, तो आप खिचड़ी का सेवन कर सकते हैं. इसे लंच और डिनर में कभी भी खा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कैसे बनाएं मूंग दाल खिचड़ी.

मूंग दाल की खिचड़ी बनाने में बहुत ही आसान ​है, खिचड़ी बनाने के लिए दाल और चावल को प्रेशर कुकर में डालकर बनाया जाता है. इसे आप दही पापड़ अचार के साथ खा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- आज क्या बनाऊं: खाने के स्वाद को बढ़ाने का काम करता है इस सब्जी से बना स्वादिष्ट रायता, फटाफट नोट करें रेसिपी

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: Canva

कैसे बनाएं स्वादिष्ट खिचड़ी- (How To Make Moong Dal Ki Khichdi Recipe At Home)

सामग्री-

  • चावल
  • मूंग दाल 
  • घी
  • जीरा
  • हींग 
  • नमक

विधि-

खिचड़ी बनाने के लिए सबसे पहले चावल और दाल को अच्छी तरह धोकर कम से कम आधे घंटे के लिए पानी में भिगोकर रखें. पानी निकालकर एक तरफ रख दें. एक पैन में घी गर्म करें उसमें जीरा और हींग डालें. जब जीरा चटकने लगें तो उसमें चावल और दाल डालकर तेज आंच पर अच्छे से भूनें. जब उसका पूरा पनी सूख न जाएं. तब नमक मिलाकर अच्छे से मिलाएं. फिर पानी डालकर ढक्कन लगाकर उबलने दें. थोड़ी देर बार खिचड़ी को धीमी आंच पर 10 मिनट के लिए पकाएं. जब खिचड़ी पक जाएं तो प्लेट में निकालकर सर्व करें. 

महिलाओं के लिए अनचाही प्रेग्नेंसी रोकने का सबसे सही और प्रभावी तरीका क्या है? डॉक्टर से जानिए

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: