
Black Tea For Weight Loss: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में पेट की चर्बी बढ़ना आम समस्या बन चुकी है. लोग घंटों जिम में पसीना बहाते हैं लेकिन कई बार नतीजे नहीं मिलते. ऐसे में अगर आप घर पर एक आसान और नेचुरल उपाय अपनाना चाहते हैं, तो ब्लैक टी एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है. ब्लैक टी न सिर्फ वजन घटाने में मदद करती है, बल्कि शरीर की गंदगी बाहर निकालकर लिवर को भी साफ करती है. अगर आप भी बढ़ी हुई पेट की चर्बी से परेशान हैं और पतला होना चाहते हैं तो आपको अपनी लाइफस्टाइल सुधारने के साथ कुछ चीजों को भी डाइट में शामिल करना होगा. ब्लैक टी एक कमाल का घरेलू नुस्खा है जो न सिर्फ बॉडी को डिटॉक्स करने का काम करती है बल्कि पेट की चर्बी घटाने में मददगार है. आइए जानते हैं इसकी आसान रेसिपी और इसके फायदे.
यह भी पढ़ें: Vitamin B12 का भंडार है ये दाल, आज से ही शुरू कर दें खाना, कभी कम नहीं होगा विटामिन बी12
ब्लैक टी बनाने की विधि (How To Make Black Tea)
सामग्री:
- 1 कप पानी
- 1 छोटी चम्मच ब्लैक टी पत्तियां
- आधा नींबू
- थोड़ा सा अदरक (कद्दूकस किया हुआ)
- शहद (स्वादानुसार)
विधि:
- सबसे पहले एक बर्तन में पानी उबालें.
- जब पानी उबलने लगे, उसमें ब्लैक टी पत्तियां और अदरक डालें.
- इसे 2–3 मिनट तक अच्छे से उबालें.
- अब गैस बंद करें और चाय को छान लें.
- चाहें तो इसमें नींबू का रस और थोड़ा शहद मिलाएं.
ब्लैक टी पीने के फायदे (Benefits of Black Tea)
वजन कम करने में मददगार: ब्लैक टी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट मेटाबॉलिज्म को बढ़ाते हैं, जिससे फैट जल्दी बर्न होता है.
डिटॉक्स इफेक्ट: यह शरीर की गंदगी बाहर निकालने में असरदार है. पाचन तंत्र को बेहतर करती है और कब्ज की समस्या को दूर करती है.
लिवर क्लीनिंग: ब्लैक टी में मौजूद तत्व लिवर की सफाई में मदद करते हैं, जिससे लिवर अधिक स्वस्थ और सक्रिय रहता है.
एनर्जी बूस्ट: सुबह-सुबह ब्लैक टी पीने से ताजगी और ऊर्जा मिलती है.
यह भी पढ़ें: Uric Acid बढ़ा होने पर कैसी होनी चाहिए आपकी डाइट, जानिए पूरा Diet Chart क्या खाना है और क्या नहीं
इन बातों का रखें ध्यान:
- ब्लैक टी को खाली पेट न पीएं. सुबह नाश्ते के बाद इसका सेवन करें.
- शहद और नींबू का इस्तेमाल सीमित मात्रा में करें.
- दिन में 1–2 बार से ज़्यादा ब्लैक टी न पीएं.
ब्लैक टी एक ऐसा घरेलू उपाय है, जिसे अपनाकर आप बिना किसी दवा के पेट की चर्बी कम कर सकते हैं और शरीर को अंदर से हेल्दी बना सकते हैं. तो आज से ही इस आसान रेसिपी को अपने रूटीन में शामिल कीजिए और फर्क महसूस कीजिए.
फैटी लिवर को ठीक करने का सबसे तेज तरीका क्या है? बता रहे हैं Dr. SK Sarin | Reduce Fatty Liver
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं