विज्ञापन
This Article is From Jan 06, 2023

टेस्टी और हेल्दी ब्रेकफास्ट के लिए मिनटों में बनाएं यह मल्टीग्रेन मेथी थेपला- Recipe Inside

Recipe of Multigrain Methi Thepla::ठंड के मौसम में ब्रेकफास्ट में गरमागरम स्नैक्स या स्वादिष्ट ब्रेकफास्ट मिल जाए तो उससे बढ़िया कुछ हो ही नहीं सकता. ज्यादातर भारतीय घरों में रोजाना सुबह नाश्ते के लिए पराठे बनाएं जाते हैं, अक्सर एक ही तरह का ब्रेकफास्ट करके कई बार हम बोर महूसस करने लगते हैं.

टेस्टी और हेल्दी ब्रेकफास्ट के लिए मिनटों में बनाएं यह मल्टीग्रेन मेथी थेपला- Recipe Inside
Multigrain Methi Thepla: मेथी सर्दी के मौसम में मिलने वाली लोकप्रिय सब्जी है.

ठंड के मौसम में ब्रेकफास्ट में गरमागरम स्नैक्स या स्वादिष्ट ब्रेकफास्ट मिल जाए तो उससे बढ़िया कुछ हो ही नहीं सकता. ज्यादातर भारतीय घरों में रोजाना सुबह नाश्ते के लिए पराठे बनाएं जाते हैं, अक्सर एक ही तरह का ब्रेकफास्ट करके कई बार हम बोर महूसस करने लगते हैं. खाने में वैराइटी हम सभी को पसंद होती है. वहीं ब्रेकफास्ट हमारे दिन का पहला भी होता है, जो दिनभर हमारी एनर्जी बनाएं रखने में मदद करता है. इसलिए यह भी जरूरी होता है कि ब्रेकफास्ट टेस्टी के साथ हेल्दी भी हो, इसी चीज को ध्यान में रखते हुए आज हम आपके साथ मल्टीग्रेन मेथी थेपला की रेसिपी शेयर करने जा रहे हैं, जो न सिर्फ स्वादिष्ट है बल्कि फिलिंग भी है और पूरा दिन आपकी एनर्जी को भी बनाएं रखता है.

लौंग और इलायची डालकर बनाएं स्वादिष्ट चाय और क्या हैं इसके फायदे
 

nsd2b7e

इस मल्टीग्रेन थेपला रेसिपी की खास बात यह है कि इसे चार आटों के मिश्रण से तैयार किया गया है. साथ ही मेथी शामिल करने से इसकी पौष्टिकता और भी ज्यादा बढ़ जाती है. मेथी सर्दी के मौसम में मिलने वाली लोकप्रिय सब्जी है, मेथी में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं और फाइबर होने की वजह से आपका पेट लंबे समय तक भरा रहता है. इसके अलावा इसके सेवन से कब्ज की समस्या भी राहत मिल सकती है. मल्टीग्रेन मेथी थेपला एक अच्छा हेल्दी ब्रेकफास्ट साबित होता है. इसे आप अपने सफर के दौरान भी बनाकर ले जा सकते हैं. वी​केंड पर फैमिली को बढ़िया नाश्ता खिलाने का मूड हो तो आप इस बनाकर जरूर खिलाएं. तो बिना किसी देरी के इसकी रेसिपी जानते हैं:

कैसे बनाएं मल्टीग्रेन मेथी थेपला | मेथी थेपला रेसिपी

एक बड़े बर्तन में सभी आटा लें, इसमें दही, थोड़ा सा तेल और मसाले डालकर मिला लें.जरूरत के हिसाब से पानी डालकर आटा गूंथ लें. तेल से चिकना करके कुछ देर के लिए साइड में रख दें.थोड़ी देर बाद लोई बनाकर गोलाकार में बेल लें. गर्म तवे पर तेल लगाकर दोनों तरफ से क्रिस्पी होने होने तक सेक लें. गरमागरम मल्टीग्रेन मेथी थेपला सर्व करें और इसका मजा लें.

अगर आपको थेपला पसंद हैं आप मूली थेपला भी बना सकते हैं, इसकी रेसिपी जानने के लिए यहां क्लिक करें.

आपको भी लगती है दाल पालक बोरिंग तो ट्राई करें ढाबा स्टाइल चना दाल पालक की यह मजेदार रेसिपी
 

अब जब आपको इसकी रेसिपी मालूम है तो इस कड़ाके की ठंड में इस स्वादिष्ट और हेल्दी मल्टीग्रेन मेथी थेपला का स्वाद चखें! हमें नीचे कमेंट बॉक्स में बताएं और यह रेसिपी कैसी लगी!

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Multigrain Methi Thepla, Multigrain Methi Thepla Recipe, Methi Thepla Recipe, Methi Thepla Recipe In Hindi, Multigrain Thepla Recipe, Gujarati Thepla, Thepla Recipe, Thepla Recipe In Hindi, मल्टीग्रेन मेथी थेपला, मल्टीग्रेन मेथी थेपला रेसिपी, मेथी थेपला रेसिपी, थेपला रेसिपी, Easy Methi Thepla Recipe, How To Make Thepla At Home, Thepla At Home, Thepla Near By
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com