Bread Poha Recipe: बच्चों के टिफिन में ऐसा क्या बनाएं जो खाने में टेस्टी हो और बच्चे पूरे मन से उसे खा लें. ये टेंशन हर मां को होती है. क्योंकि बच्चों को खाना खिलाना किसी टॉस्क से कम नहीं होता है. इसके साथ ही सुबह जब आपको सबके लिए लंच और टिफिन बॉक्स तैयार करना हो तो हम कुछ ऐसा ढूंढते हैं जो झटपट बनकर तैयार भी हो जाए. आज हम आपको एक ऐसी ही झटपट बनकर तैयार होने वाली रेसिपी बताएंगे जिसे बड़े और बच्चे सभी बड़े मन से खाएंगे. आपने पोहा तो जरूर खाया होगा. लेकिन क्या आपने कभी ब्रेड पोहा खाया है. ये झटपट बनकर तैयार हो जाता है और खाने में बहुत टेस्टी भी होता है. आइए जानते हैं ब्रेड पोहा बनाने की रेसिपी.
क्या आप जानते हैं इन 4 लोगों के लिए वरदान है सुबह खाली पेट इस ड्राई फ्रूट्स का सेवन
ब्रेड पोहा बनाने के लिए सामग्री
ब्रेड
प्याज
टमाटर
शिमला मिर्च
मटर
हरी मिर्च
राई
करी पत्ता
तेल
ब्रेह पोहा बनाने की रेसिपी
ब्रेड पोहा बनाने के लिए सबसे पहले ब्रेड को हाथों से छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ लें. अब एक कढ़ाई में तेल गर्म करें अब इसमें राई और करी पत्ता डालें. इसके बाद इसमें प्याज और हरी मिर्च को डालकर अच्छे से फ्राई करें. प्याज पिंक कलर की हो जाने पर इसमें मटर, शिमला मिर्च और टमाटर डालकर नमक डालकर अच्छे से मिक्स कर दें और ढ़ककर पकने के लिए रख दें. जब सब्जियां पक जाएं और टमाटर गल जाएं तो उसमें ब्रेड को डालकर अच्छे से मिक्स कर दें. अब स्वादानुसार इसमें नमक मिलाएं और अच्छे से फ्राई करें. आपका पोहा बनकर तैयार है. इसे कैचप के साथ सर्व करें और टिफिन में पैक कर दें.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं