Hartalika Teej Vrat 2023: इस साल हरतालिका तीज के व्रत 18 सिंतबर 2023 दिन सोमवार को मनाया जा रहा है. सुहागिन महिलाओं के लिए यह व्रत बेहद कास होता है. वहीं इस व्रत को कुंवारी लड़किया भी रखती हैं. जहां सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और घर की सुख समृद्धि के लिए इस व्रत को रखती हैं तो वहीं कुंवारी लड़किया अच्छे वर की प्राप्ति के लिए इस दिन व्रत रखती हैं. इस दिन माता पार्वती और भगवान शिव जी की पूजा-अर्चना होती है और ऐसा माना जाता है कि सच्चे मन से उनकी पूजा अर्चना करने से अच्छे सौभाग्य का आर्शीवाद मिलता है.
हरतालिका तीज का व्रत सबसे कठिन व्रतो में से एक है. यह व्रत 24 घंटे का होता है और इसे निर्जला रखा जाता है. हालांकि कुछ महिलाएं इस दिन फलाहार भी करती हैं. ऐसे में ये जान लेना बेहद जरूरी है कि व्रत के पहले और बाद में आप कैसी चीजों का सेवन करें जिससे आपके शरीर में किसी चीज की कमी न होने पाए. खाना ही हमारे शरीर को एनर्जी देता है. लेकिन इस व्रत में खाना और पीना दोनों ही मना होते हैं. तो आइए जानते हैं कि आपको व्रत रखने से पहले और व्रत खोलते समय क्या खाना चाहिए.
हरतालिका तीज का व्रत खोलते समय क्या खाएं
हरतालिका तीज का व्रत रखने से पहले आपको ऐसी चीजों का सेवन करना चाहिए जिससे आपके शरीर को पूरे दिन के लिए एनर्जी मिल सके. इसके लिए आप ड्राई फ्रूट्स, फल, फ्रूट जूस का सेवन कर सकती हैं. ये आपके शरीर को एनर्जी देने में मदद करेंगे.
यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2023: मोदक से हटकर इस बार गणेश चतुर्थी पर बप्पा को लगाएं इन 5 चीजों का भोग, यहां है पूरी लिस्ट
एक बात आपको जिसका विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए वो यह है कि आप व्रत खोलने के बाद क्या खा रहे हैं. क्योंकि आप 24 घंटे बाद किसी चीज का सेवन करेंगे तो आपको अपने खाने पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है.
- आप व्रत खोलने के लिए भगवान के चढ़ाए प्रसाद को ग्रहण करने के बाद पानी पिएं.
- अगर आप चाय पीने के शौकीन हैं तो खाली पेट इसका सेवन करने से बचे. इसके साथ बिस्किट या मखाने खाएं.
- व्रत खोलने के तुरंत बाद बहुत ज्यादा तेल वाला या भारी भोजन करने से बचें.
- व्रत खोलने के बाद दही या फिर सरगी की थाली में आई चीजों का सेवन भी कर सकती हैं.
- पारण के समय खट्टे फल और मैदा खाने से भी बचें.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं