विज्ञापन
This Article is From Apr 13, 2023

Baisakhi 2023 Wishes: बैसाखी पर खास शुभकामना संदेशों को भेजकर दें अपनों को बधाई, बनाएं ये खास पकवान

Baisakhi 2023 Messages: गुरूद्वारों में जाकर पूजा करते हैं और कई जगहों पर इस दिन लंगर का आयोजन भी किया जाता है. इस खास दिन पर लोग एक-दूसरे को बधाई भी देते हैं. साथ ही घरों पर विशेष पकवान बनाएं जाते हैं. इस खास दिन की लोग एक दूसरे को शुभकामना संदेश देते हैं.

Baisakhi 2023 Wishes: बैसाखी पर खास शुभकामना संदेशों को भेजकर दें अपनों को बधाई, बनाएं ये खास पकवान
बैशाखी पर अपनों को भेंजे ये खास शुभकामना संदेश.

Happy Baisakhi 2023 Wishes, Messages, Quotes, Status: बैसाखी का त्योहार बहुत ही धूम-धाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. यह फसल उत्सव और सिखों के नव वर्ष के तौर पर भी जाना जाता है. इस साल यह 14 अप्रैल को मनाया जाएगा. बैसाखी का त्यौहार खासकर पंजाब, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में मनाया जाता है. इस दिन लोग रंग-बिरंगे कपड़े पहनते हैं. गुरूद्वारों में जाकर पूजा करते हैं और कई जगहों पर इस दिन लंगर का आयोजन भी किया जाता है. इस खास दिन पर लोग एक-दूसरे को बधाई भी देते हैं. साथ ही घरों पर विशेष पकवान बनाएं जाते हैं. इस खास दिन की लोग एक दूसरे को शुभकामना संदेश देते हैं. व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए लोग एक दूसरे को बैसाखी विश करते हैं. अगर आप भी इस दिन की बधाई अपने मित्रों और देना चाहते हैं तो इन मैसेज के जरिए विश कर सकते हैं. इसके साथ ही आप इस दिन पर उनके लिए खास व्यंजन भी बना सकते हैं. 

Baisakhi Recipes 2023: खुशियों के इस त्योहार पर बनाएं आटे की पिन्नी और मेवे की खीर

बैशाखी 2023 की शुभकामनाएं (Happy Baisakhi 2023 Wishes in Hindi)

नई फसल की खुशहाली 
नए साल का आगाज
बैसाखी पर आप सभी को शुभकामनाएं और बधाइयां
Happy Baisakhi 

बैसाखी आई, अपने साथ नई खुशियां लाई
नाचो, गाओ और जश्न मनाओ
सभी को बैसाखी की लख-लख बधाई
Happy Baisakhi 

चारों तरफ नई फसल की बहार है
देखो आया बैसाखी का त्योहार है
भंगड़ा, गिद्दा पाओ
खुश होकर इस दिन का जश्न मनाओ
Happy Baisakhi 

भंगड़ा पाओ, नाचो- गाओ,
खुशियों से भरे इस दिन का जश्न मनाओ,
बनाओ पकवान, दो बड़ों को सम्मान.
बैसाखी मुबारक हो.

Baisakhi 2023: बैसाखी पर जरूर बनाई जाती है ये 5 डिश, समझें इनका विशेष महत्व

बैसाखी पर मेहमानों के लिए बनाएं ये खास पकवान ( Baisakhi 2023 Special Recipe)

काढ़ा प्रसाद 

काढ़ा प्रसाद प्रार्थना के दौरान चढ़ाएं जाने वाले प्रसाद में से एक है. आटा, देसी घी और शक्कर को मिलाकर बनाया गया ये टेस्टी प्रसाद खाने में बहुत स्वादिष्ट लगता है.  बैसाखी की शाम को मीठे के लिए ये बिल्कुल बेहतर डिश है.

मक्के की रोटी 

इस दिन मक्के के आटे की रोटी बनाई जाती है. यह पंजाब का स्पेशल खाना है जिसे लोग बड़े ही चाव के साथ खाते हैं. सोंधी रोटी और उस पर ढ़ेर सारा मक्खन इसके स्वाद को और बढ़ा देता है. 

साग 

हरी सब्जियों पालक और मेथी को पकाकर मसालों के साथ पकाया जाता है. इसके ऊपर से मक्खन को डालकर खाना लोगों को खासा पसंद होता है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Ahoi Ashtami 2024 Date: अहोई अष्टमी 2024 में कब है, शुभ मुहूर्त और इस दिन लगाएं ये खास भोग
Baisakhi 2023 Wishes: बैसाखी पर खास शुभकामना संदेशों को भेजकर दें अपनों को बधाई, बनाएं ये खास पकवान
10 दिन पी लेंगे ये जूस, 3-4 किलो कम होगा वजन हर कोई पूछेगा कैसे किया? डाइटिशियन ने शेयर की रेसिपी
Next Article
10 दिन पी लेंगे ये जूस, 3-4 किलो कम होगा वजन हर कोई पूछेगा कैसे किया? डाइटिशियन ने शेयर की रेसिपी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com