पिछले महीने ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित पाए गए थे. इसके बाद वह 7 दिन तक आइसोलेशन में रहे थे और पूरी तरह से ठीक हो जाने के बाद अब वह घर से काम कर रहे हैं. ईवनिंग स्टेंडर्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 13 अप्रैल को भारत में बैसाखी का त्योहार मनाया गया था. इस मौके पर प्रिंस चार्ल्स ने भी वीडियो मैसेज के जरिए देश के लोगों को बैसाखी की शुभकामनाएं दी.
अपने इस मैसेज में उन्होंने कहा, ''मुझे पता है कि इस दिन खालसा पंथ की स्थापना हुई थी और वैसाखी पर लोग दोस्त और परिवार के साथ जश्न मनाते हैं. इस साल कोरोनावायरस के कारण लोगों को यह त्योहार अपने घरों में ही मनाना पड़ा और मैं समझ सकता हूं कि आप सब लोगों को ऐसे में कैसा महसूस हो रहा होगा''.
उन्होंने कहा, ''यूके में और बाकी देशों में भी सिख कोरोनावायरस के दौरान दूसरे लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं और गुरद्वारे या फिर अन्य तरीकों से आम जनता की मदद कर रहे हैं. इस सब में, मुझे ऐसा लगता है, सिखों ने बहुत अच्छे तरीके से उन मूल्यों को अपनाया है, जिन पर गुरु नानक ने आपके धर्म की स्थापना की थी, पांच शताब्दियों पहले: अपने आप से कम भाग्यशाली लोगों के लिए कड़ी मेहनत, सम्मान और निस्वार्थ सेवा."
"In these challenging times, the Sikh community is making an extraordinary and invaluable contribution to the life of this country, and to so many others, just as it has always done."
— Clarence House (@ClarenceHouse) April 13, 2020
A message from HRH to Sikhs in the UK and across the Commonwealth, on the festival of Vaisakhi. pic.twitter.com/MK8e8D0rby
प्रिंस चार्ल्स के इस मैसेज पर ट्विटर पर कई लोगों ने उनकी तारीफ करते हुए ट्वीट किए हैं.
@ClarenceHouse your pronunciation was spot on.
— A Kaur (@amritkaur83) April 13, 2020
Such a warm and heartfelt speech. Thank you
— Anna Kaur Mandhar (@AnnaMandhar) April 13, 2020
A wonderful message on a special day
— Monica Kaushal (@MrsKaushmeister) April 13, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं