विज्ञापन
This Article is From Apr 14, 2022

Baisakhi 2022: जानिए क्यों मनाई जाती है बैसाखी, भेजें ये संदेश और मनाएं जश्न इस शानदार पर्व का

Baisakhi 2022 Wishes: बैसाखी के पर्व का सिख धर्म में विशेष महत्व है. आइए जानें इस दिन को मनाने की पीछे क्या मान्यता है. साथ ही, अपनों को भेजें ये खास संदेश. 

Baisakhi 2022: जानिए क्यों मनाई जाती है बैसाखी, भेजें ये संदेश और मनाएं जश्न इस शानदार पर्व का
Baisakhi 2022: प्रमुख रूम से पंजाब और हरियाणा में बैसाखी का पर्व मनाया जाता है. 

Baisakhi 2022: बैसाखी सिखों का महत्वपूर्ण त्योहार है. 1699 में इसी दिन गुरु गोबिंद सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना की थी. मान्यतानुसार इस पंथ की स्थापना का लक्ष्य धर्म और नेकी के रास्ते पर चलना और उसका पालन करना था. देश के कई हिस्सों में बैसाखी धूमधाम से मनाई जाती है और पंजाब (Punjab) में तो इसका अलग ही जश्न देखने को मिलता है. किसान अपनी फसल काटने की खुशी में यह त्योहार मनाते हैं तो वहीं पंजाब में इस दिन गिद्दा-भांगड़ा किया जाता है व इस दिन को सिक्खों के नए साल के रूप में भी मनाया जाता है. बैसाखी को पोइला, बौइशाख, विशु, और बीहू जैसे नामों से भी जाना जाता है. इस साल 14 अप्रैल के दिन बैसाखी मनाई जाएगी. आप भी इस खास दिन पर अपने दोस्तों और रिशतेदारों को मैसेज भेज बैसाखी की शुभकामनाएं दे सकते हैं. 

बैसाखी की शुभकामनाएं | Baisakhi Wishes 

नए दौर, नए युग की शुरुआत
सत्‍य, कर्तव्‍य हों सदा साथ
बैसाखी का सुंदर पर्व 
सदैव याद दिलाता है मानवता की बात.

बैसाखी की लख लख बधाई!!!

baisakhi

खुशियां हो OverFlow,
मस्ती कभी न हो Low,
अपना सुरूर छाया रहे,
दिल में भरा प्‍यार रहे,
शोहरत की हो बौछार,
ऐसा आए आपके लिए बैसाखी का त्योहार..!

 बैसाखी की लख लख बधाई!!!

og3atit

बैसाखी आई, साथ में ढेर सारी खुशियां लाई,
तो भंगड़ा पाओ, और सब मिलकर खुशी मनाओ..!

बैसाखी की लख लख बधाई!!!

qhp4qvj

सुनहरी धूप बरसात के बाद 
थोड़ी सी खुशी हर बात के बाद 
उसी तरह मुबारक हो आपको 
ये नई सुबह कल रात के बाद.

बैसाखी की लख लख बधाई!!!

8v9s3398

तुस्सी हंसदे ओ सानू हंसान वास्‍ते
तुस्सी रोन्ने ओ सानूं रुआण वास्ते
इक वार रुस के ते विखाओ सोणेयो
मर जावांगे तुहाणूं मनान वास्ते
बैसाखी दा दिण है खुशियां मणान वास्ते. 

बैसाखी की लख लख बधाई!!!

baisakhi

ओह खेतां दी महक,
ओह झूमरां दा नचना,
बड़ा याद आउंदा है,
तेरे नाल मनाया होया हर साल याद औंदा है,
दिल करदा है तेरे कोल आके वैसाखी दा आनंद लै लां,
की करां काम दी मजबूरी,
फिर वी दोस्त तू मेरे दिल विच रेहंदा है!

बैसाखी की लख लख बधाई!!!

25u6i9e

नच ले, गा ले हमारे साथ 
आई है बैसाखी खुश‍ियों के साथ
मस्‍ती में झूमों और खाओ खीर-पूरी
अब न करो दुनिया की परवाह.

बैसाखी की लख लख बधाई!!!

04sj33u

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

भक्ति और भजनों में डूबी माता शबरी की नगरी, सीएम भूपेश बघेल ने दी 6 करोड़ की सौगात

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
गणेश भगवान की पूजा में बप्पा को लगाएं इन 7 चीजों का भोग, खुश होंगे गणपति
Baisakhi 2022: जानिए क्यों मनाई जाती है बैसाखी, भेजें ये संदेश और मनाएं जश्न इस शानदार पर्व का
क्यों नहीं कांवड़िए यात्रा के दौरान लेते हैं एक दूसरे का नाम, जानिए आखिर कौन सी कांवड़ यात्रा होती है सबसे कठिन
Next Article
क्यों नहीं कांवड़िए यात्रा के दौरान लेते हैं एक दूसरे का नाम, जानिए आखिर कौन सी कांवड़ यात्रा होती है सबसे कठिन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com